पटना: सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ‘संविधान बचाओ' यात्रा के तहत राजधानी स्थित ऐतिहासिक गांधी पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए सीएए, एनआरसी और एनआरपी को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हल्ला बोला. कन्हैया कुमार के साथ महागठबंधन के कई नेताओं के साथ-साथ बॉलीवुड के भी कई सितारे दिखे.
पटना में गरजे कन्हैया कुमार, सरकार से पूछे ये 10 सवाल - दिल्ली के मृतकों के लिए एक मिनट का मौन
‘संविधान बचाओ नागरिकता बचाओ महारैली’ में कन्हैया कुमार के अलावा सामाजिक-राजनीतिक जगत की कई हस्तियों के आलावा बॉलीवुड के भी कई सितारे पहुंचे.
पटना में गरजे कन्हैया कुमार
कन्हैया कुमार के भाषण का मुख्य अंश:-
- देश में है बेरोजगारी
- मोदी तेरी जिम्मेदारी
- मैं तीन दिन से नहीं सोया
- मैं तीन दिन से नहीं सोया
- देश की हालत से बहुत चिंतित हूं
- दिल्ली के मृतकों के लिए एक मिनट का मौन
- भड़काऊ भाषण देने वाले कपिल मिश्रा पर देशद्रोह का मुकदमा क्यों नहीं
- बिहार में रोजगार क्यों नहीं मिलता लोग बाहर जाने को मजबूर क्यों हैं
- नौ बार मेरे जन गण मन यात्रा पर हमला हुआ
- नौ बार मेरे जन गण मन यात्रा पर हमला हुआ
- कायरों ने हमला किया फिर भी मैंने अपनी यात्रा पूरी की
इसके अलावा रैली में शामिल होने आए महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने भी लोगों को संबोधित किया:-
- इसी गांधी मैदान में बापू ने भी सभा को संबोधित किया था
- मैं बहुत भाग्यशाली हूं, जो मुझे यहां बोलने का मौका मिला
- आजादी उन्हें मिलती है जो उसके लायक होते हैं
- हमें अपने आप को आज़ादी के लायक करना चाहिए
- सिर्फ दो महीने लड़ाई लड़ने से आजादी नहीं मिलेगी
- महात्मा गांधी ने 30 साल आजादी की लड़ाई लड़ी
- कानून वापस लेने के बाद भी लड़ाई वापस नहीं होगी