बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस के स्टार प्रचारक कन्हैया, हार्दिक और जिग्नेश पहुंचे पटना, उपचुनाव में दिखाएंगे दम - congress

कन्हैया कुमार, हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी पटना पहुंच चुके हैं. सभी सदाकत आश्रम के लिए रवाना हुए हैं. बिहार विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के लिए सभी पटना पहुंचे हैं.

कांग्रेस
कांग्रेस

By

Published : Oct 22, 2021, 2:55 PM IST

Updated : Oct 22, 2021, 7:24 PM IST

पटनाः बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव के प्रचार के लिए कन्हैया कुमार, हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी पटना पहुंच चुके हैं. सभी सदाकत आश्रम के लिए रवाना हुए हैं. जानकारी दें कि बिहार में तारापुर और कुशेश्वरस्थान की सीट पर उपचुनाव होना है. इस मौके पर कन्हैया ने पटना में केंद्र सरकार, राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने विपक्ष पर तीखी टिप्पणी की.

यह भी पढ़ें- पटना में गरजे कन्हैया, कहा- हम किसी की लकीर नहीं मिटाएंगे, अपनी खींच कर दिखाएंगे

बता दें कि कांग्रेस ने कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी और हार्दिक पटेल को अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया है. पटना पहुंचने के बाद ये तिकड़ी सदाकत आश्रम पहुंची. इसके बाद तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र प्रचार-प्रसार के लिए रवाना हो जाएंगे.

देखें वीडियो

इन तीनों नेताओं का चुनावी क्षेत्र में आज फिलहाल कोई कार्यक्रम नहीं है. वहीं, 23 अक्टूबर को तारापुर विधानसभा क्षेत्र के हवेली खड़गपुर बाजार (अंबेडकर चौक), टेटिया बम्बर (बनहरा) और टेटिया बम्बर (पतघाघर) में कार्यक्रम हैं. फिर इसके बाद 24 अक्टूबर को तारापुर के गाजीपुर मैदान में, संग्रामपुर के रामपुर मोड़ और संग्रामपुर के बढोनिया में ये कांग्रेस के प्रत्याशी राजेश कुमार मिश्रा के लिए प्रचार प्रसार करेंगे. इन नेताओं का तारापुर क्षेत्र में 25 अक्टूबर को असरगंज के बिशुनपुर जोरारी पंचायत में कार्यक्रम हैं. जनसभाओं के माध्यम से लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील करेंगे.

ये भी पढ़ें: RJD ने नहीं किया गठबंधन धर्म का पालन, उपचुनाव हम सिर्फ लड़ेंगे नहीं.. जीतेंगे भी: कांग्रेस

वहीं, इसके बाद कन्हैया कुमार 26 अक्टूबर को दरभंगा के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव में बिहार की कुशेश्वरस्थान सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अतिरेक कुमार के लिए प्रचार करेंगे. हालांकि कांग्रेस पार्टी ने इन विधानसभा सीटों पर तीनों नेताओं के एक चौपाल प्रचार करने की भी तैयारी कर रही है.

बता दें कि महागठबंधन से अलग होकर मैदान में प्रत्याशी मैदान में उतारने के बाद उपचुनाव का यह मुकाबला काफी कठिन हो गया है. एक तरफ इन दोनों सीटों पर जेडीयू अपनी दावेदारी पेश करते हुए पूरी ताकत झोंक दी है, वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी यादव क्षेत्र में लगातार कैंप कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस को इन युवा नेताओं पर बड़ी जिम्मेदारी है.

आपको बता दें कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता रहे कन्हैया कुमार और गुजरात से दलित नेता व विधायक जिग्नेश मेवानी, दोनों हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं. वहीं हार्दिक पटेल पहले की कांग्रेस में शामिल हो गए थे. फिलहाल वह गुजरात में कार्यकारी अध्यक्ष हैं.

यहां, आपको बता दें कि गुजरात के पाटिदार आंदोलन में हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवाणी ने अहम भूमिका निभाई थी. जिसके बाद ही हार्दिक पटेल कांग्रेस में शामिल हो गए थे. वहीं, अल्पेश ठाकोर बीजेपी में चले गए. पर जिग्नेश मेवाणी ने अभी तक कोई समझौता नहीं किया था और वह लगातार भाजपा से लड़ते रहे हैं. फिलहाल कन्हैया के साथ इन दोनों युवा नेताओं की नई तिकड़ी चुनावी मैदान और एनडीए से भिड़ने के लिए तैयार है.

इसे भी पढ़ें-बिहार उपचुनाव: आज से RJD के प्रचार अभियान की शुरुआत कर रहे हैं तेजस्वी, ऐसा है पूरा कार्यक्रम

Last Updated : Oct 22, 2021, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details