बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कन्हैया ने PM पर साधा निशाना, कहा- दारोगा अभ्यर्थी पीटा रहे और वो लिट्टी-चोखा खा रहे हैं

सीपीआई नेता कन्हैया कुमार जन-गण-यात्रा के तहत पूरे बिहार में यात्रा कर रहे हैं. कन्हैया कुमार सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ यात्रा पर निकले हैं.

पटना
पटना

By

Published : Feb 23, 2020, 9:50 PM IST

Updated : Feb 23, 2020, 10:29 PM IST

पटना: सीपीआई नेता कन्हैया कुमार पूरे प्रदेश में जन-गण-मन यात्रा पर निकले हैं. इस यात्रा के तहत कन्हैया कुमार ने पटना सिटी में लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पटना में दारोगा अभ्यर्थियों को पुलिस पीट रही है और पीएम दिल्ली में लिट्टी-चोखा खा रहे हैं.

कन्हैया कुमार ने कहा कि देश का संविधान खतरे में पड़ा तो परेशानी देश के सभी नागरिक को होगा. केंद्र सरकार के तुगलकी फरमान को समाप्त करने के लिये सबको एकजुट होना होगा. सभी सोच-समझकर कोई भी कदम उठाएं. अफवाहों में आने की जरूरत नहीं है. इस यात्रा को बंद करने के लिए बहुत कोशिश की गई. लेकिन लोगों के समर्थन ने इस यात्रा को सफल बना दिया.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:बोले कन्हैया- हमारे पूर्वजों ने लड़ी आजादी की लड़ाई, उनके तो करते थे चाय पर चर्चा

लोगों की जुट रही भीड़

बता दें कि सीपीआई नेता कन्हैया कुमार जन-गण-यात्रा के तहत पूरे बिहार में यात्रा कर रहे हैं. कन्हैया कुमार सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ यात्रा पर निकले हैं. इस दौरान लगातार केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं. वहीं, कन्हैया कुमार के सभा में लोगों की काफी भीड़ जुट रही है.

Last Updated : Feb 23, 2020, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details