पटना: सीपीआई नेता कन्हैया कुमार पूरे प्रदेश में जन-गण-मन यात्रा पर निकले हैं. इस यात्रा के तहत कन्हैया कुमार ने पटना सिटी में लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पटना में दारोगा अभ्यर्थियों को पुलिस पीट रही है और पीएम दिल्ली में लिट्टी-चोखा खा रहे हैं.
कन्हैया कुमार ने कहा कि देश का संविधान खतरे में पड़ा तो परेशानी देश के सभी नागरिक को होगा. केंद्र सरकार के तुगलकी फरमान को समाप्त करने के लिये सबको एकजुट होना होगा. सभी सोच-समझकर कोई भी कदम उठाएं. अफवाहों में आने की जरूरत नहीं है. इस यात्रा को बंद करने के लिए बहुत कोशिश की गई. लेकिन लोगों के समर्थन ने इस यात्रा को सफल बना दिया.