पटना: छात्र जेडीयू नेता कन्हैया कौशिक की हत्या के आरोपी कुश शर्मा को पटना पुलिस की विशेष टीम ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, पटना पुलिस ने उसे पटना एयरपोर्ट से गिरफ्तारी की बात कही है.
बता दें कि बिहार जेडीयू की छात्र इकाई के नेता कन्हैया कौशिक की होली के मौके पर पोस्टर में नाम नहीं शामिल करने पर कथित रूप से उनके ही एक सहयोगी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. कौशिक छात्र जदयू के प्रवक्ता और ए एन कॉलेज छात्र संघ के उपाध्यक्ष थे.
हत्या की क्या थी वजह
बताया जाता है कि कुश और उनके साथियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत कराई थी. उससे पहले होली मिलन कार्यक्रम के पोस्टरों में कुश एवं उनके साथियों के नाम नहीं छापे जाने को लेकर दोनों पक्ष में कहा सुनी हुई थी. पुलिस के अनुसार कुछ घंटे बाद कुश ने यह कहते हुए कौशिक को बुलाया कि वह सुलह करना चाहते हैं और अनुरोध किया कि रात में पटेल नगर में उनकी बैठक होगी. मामला वहां नहीं सुलझा और कुश ने गुस्से में आकर गोली चला दी, जिससे कौशिक की जान चली गई.
चिराग पासवान ने लिखी थी सीएम को चिट्ठी
इस मामले में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी. उन्होंने चिट्ठी में लिखा था, 'मधुबनी जिले के ककरौल निवासी कन्हैया कौशिक छात्र जदयू के प्रदेश प्रवक्ता और एनएन कॉलेज छात्र संघ के उपाध्यक्ष थे. उनकी हत्या की प्राथमिकी शास्त्रीनगर थाना में दर्ज है. लेकिन उनके परिजनों को आपके आश्वासन के बाद भी अब तक न्याय नहीं मिला.