बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल बोले- भक्तों की इच्छा के अनुरूप बनेगा भव्य मंदिर - Kameshwar Chaupal reached Patna

कामेश्वर चौपाल ने बताया कि ट्रस्ट की बैठक के बाद ही मंदिर निर्माण कब तक होगा, ये स्पष्ट हो पाएगा. उन्होंंने कहा कि ट्रस्ट लोगों के सुझाव पर गंभीरता से विचार करेगा, क्योंकि ये लोगों की आस्था से जुड़ा मामला है.

पटना
पटना

By

Published : Feb 9, 2020, 11:19 PM IST

पटना: केंद्र सरकार ने हाल ही में राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के लिए 15 सदस्यों के नामों का ऐलान किया है. इसमें शामिल बिहार से एक मात्र सदस्य कामेश्वर चौपाल रविवार को पटना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये पूरे बिहार के लिए गौरव की बात है.

कामेश्वर चौपाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो जिम्मेदारियां सौंपी हैं, उन सभी बिंदुओं का अध्ययन कर जो करने योग्य होगा, उसे करूंगा. हम लोग भक्तों की इच्छा के अनुरूप चाहेंगे कि मंदिर का जल्द से जल्द निर्माण हो. राम मंदिर निर्माण को लेकर 19 फरवरी को दिल्ली में ट्रस्ट की बैठक है. उस बैठक में निर्माण पर चर्चा होगी.

कामेश्वर चौपाल का बयान

'एक्सपर्ट से की जाएगी बात'
राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के सदस्य ने बताया कि ट्रस्ट की बैठक के बाद ही मंदिर निर्माण कब तक होगा, ये स्पष्ट हो पाएगा. इस संबंध में मंदिर निर्माण के एक्सपर्ट से बात की जाएगी. वहीं, मंदिर निर्माण के पुराने मॉडल पर 70 फीसदी काम हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद ये नया ट्रस्ट लोगों के सुझाव पर गंभीरता से विचार करेगा, क्योंकि ये लोगों की आस्था से जुड़ा मामला है.

ये भी पढ़ें: मनोज तिवारी के बयान का गिरिराज ने किया समर्थन, कहा- दिल्ली में BJP बना रही सरकार

बिहार के हैं इकलौते सदस्य
बता दें कि कामेश्वर चौपाल दलित समाज से आते हैं. 1989 में उन्होंने राम मंदिर निर्माण की पहली ईंट अयोध्या में रखी थी. इस बार उन्हें ट्रस्ट में जगह दिया गया है. बिहार के वो राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट में इकलौते सदस्य हैं. वो ट्रस्ट के घोषणा के बाद पहली बार बिहार पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details