बिहार

bihar

ETV Bharat / state

5 अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन के लिए ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल पटना से अयोध्या रवाना

5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर देश भर में खुशी की लहर है. जिसके लिए देश के कोने-कोने से लोग अयोध्या के लिए निकल पड़े हैं. वहीं, श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं.

Kameshwar
Kameshwar

By

Published : Aug 2, 2020, 12:08 PM IST

पटनाः 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर देश भर में खुशी की लहर है. राम मंदिर का भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. जिसके लिए देश के कोने-कोने से लोग अयोध्या के लिए निकल पड़े हैं. इसी क्रम में आज राजधानी पटना से पूर्व विधान पार्षद सह श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं.

राम मंदिर का भूमि पूजन
कामेश्वर चौपाल के अयोध्या रवाना होने से पहले पटना में रामलीला कमिटी ने उनका भव्य स्वागत कर जय श्री राम जयघोष के साथ अयोध्या के लिए रवाना किया. इस क्रम में कामेश्वर चौपाल ने कहा कि अब संघर्ष का दिन समाप्त हो गया है. विजय श्री प्राप्त हुई है, जो हमारा संकल्प था वो पूरा हो गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे राम मंदिर का भूमि पूजन
दरअसल 1989 में रामजन्म भूमि निर्माण की पहली शिला यानि ईंट रखने वाले बिहार के कामेश्वर चौपाल का सपना अब पूरा होने जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी 5 अगस्त को राम जन्मभूमि का भूमि पूजन करने वाले हैं. जिसमें अयोध्या आंदोलन से जुड़े प्रमुख नेता शामिल होंगे. भूमि पूजन कार्यक्रम में देशभर के प्रमुख संतों को भी आमंत्रित किया गया है और अब देश भर के लोग अयोध्या के लिए प्रस्थान कर रहे हैं.

कामेश्वर चौपाल अयोध्या के लिए रवाना
इस दौरान कामेश्वर चौपाल ने अयोध्या रवाना होने से पहले कहा कि जब हम लोग राम मंदिर बनाने के लिए पहला ईट रख रहे थे, तो वो संघर्ष का काल था. जिसमे पूरा देश संकल्प बध हो करके प्रभू राम के दरबार में पहुंचा था और अयोध्या में सरयू नदी के पावन जल को लेकर के संकल्प लिया था कि 'राम लला हम आयेंगे भव्य मंदिर बनायेंगे ' जो अब संघर्ष का दिन समाप्त हो गया है. विजय प्राप्त हुई है, उसका भी उत्साह है और जो हमारा संकल्प था कि भव्य और दिव्य मंदिर बनाने का वो पुरा हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details