पटना: राजधानी के प्रसिद्ध पीएमसीएच अस्पताल की एकमात्र टेलर कल्पना सिन्हा कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मास्क और हेड कवर बनाने में जुटी हुई हैं. पीएमसीएच के राजेंद्र सर्जिकल वार्ड के पास स्थित मेडिकल स्टोर रूम के गेट के बगल में खाली एरिया में बैठकर कल्पना सिन्हा सिलाई मशीन से मास्क और हेड कवर बना रही हैं.
कल्पना इन दिनों PMCH में मास्क और हेड कवर की कर रहीं हैं आपूर्ति - लॉकडाउन
पीएमसीएच की एकमात्र टेलर कल्पना सिन्हा ने बताया कि जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है. अस्पताल और बाजारों में मास्क की भारी कमी को देखते हुए मास्क और हेड कवर बनाने में जुट गई. उन्होंने बताया कि इससे पहले वह ऑपरेशन थिएटर में डॉक्टरों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सर्जन गाउन और अन्य ओटी के कपड़ों की सिलाई करती थीं.
पीएमसीएच की एकमात्र टेलर कल्पना सिन्हा ने बताया कि जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है. अस्पताल और बाजारों में मास्क की भारी कमी को देखते हुए मास्क और हेड कवर बनाने में जुट गई. उन्होंने बताया कि इससे पहले वो ऑपरेशन थिएटर में डॉक्टरों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सर्जन गाउन और अन्य ओटी के कपड़ों की सिलाई करती थीं.
100 मीटर से ज्यादा कपड़े का मास्क निर्माण
कल्पना सिन्हा ने बताया कि वह पीएमसीएच में अकेली टेलर हैं. इसलिए खुद ही कपड़े की कटाई करके मास्क और हेड कवर की सिलाई करती हैं. कल्पना के अनुसार वह दिन भर में 20 से 22 मास्क बना लेती हैं. वहीं, इतनी ही संख्या में हेड कवर की भी सिलाई करती हैं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के बाद से अब तक वह 100 मीटर से ज्यादा के कपड़ों का मास्क और हेड कवर बना चुकी हैं. उन्होंने बताया कि एक मीटर कपड़े में 10 मास्क और 6 हेड कवर बनते हैं.