बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः यहां दीपावली के दिन पूजी जाती है मां काली, पूरी होती है मनोकामना - मां काली की भव्य प्रतिमा

भद्रघाट स्थित मनोकामना मां काली पूजा समिति की ओर से पंडाल में 13 मूर्तिया बैठाइ गई. इसमें मानव नर कंकाल नृत्य कर सभी का मन मोह रहा था. यहां दूर-दूर से भक्तगण माता के दर्शन को आते है.

मां काली

By

Published : Oct 29, 2019, 9:25 AM IST

पटनाःदीपावली के अवसर पर लक्ष्मी-गणेश की पूजा घर-घर होती है. इसी के साथ दीपावली के मौके पर मां लक्ष्मी भगवान गणेश के साथ ही मां काली की भी पूजा की जाती है. जिले में कई स्थानों पर मां काली की भव्य प्रतिमा बैठाई गई. पंडालो में मां काली के दर्शन को भक्तो की भारी भीड़ रही. जय मां काली की गूंज से पूरे वातावरण में भक्तिमय का माहौल रहा.

भद्रघाट पंडाल में 13 मूर्तियां स्थापित

पूजा पंडालों में स्थापित मां काली के कई मनोरम रुप देखने को मिले. ऐसी मान्यता है कि दीपावली के दिन मां काली की पूजन करने से हर मनोकामना की प्राप्ती होती है. भद्रघाट स्थित मनोकामना मां काली पूजा समिति की ओर से पंडाल में 13 मूर्तिया बैठाइ गई. इसमें मानव नर कंकाल नृत्य कर सभी का मन मोह रहा था.

सजे पंडाल

दूर-दूर से दर्शन को आते है भक्त

आयोजक मिथलेश शर्मा ने बताया की यहां 1999 से मां काली की प्रतिमा बैठाई जा रही है. यहां दूर-दूर से भक्तगण माता के दर्शन को आते है. मां काली सभी की मनोकामना पूर्ण करती है. उन्होंने बताया की यहां पहले 21 मूर्तिया बैठाई जाती थी. लेकिन कुछ सालों से यहां 13 मूर्तिया बैठाई जाती है.

देखें पूरी रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details