पटना:गंगा नदी(Ganga River) के जलस्तर में खतरनाक ढंग से वृद्धि हो रही है. पटना के सभी घाटों पर गंगा का जलस्तर (Ganga River Water Level) रिकॉर्ड ऊंचाई पर है. इसके चलते पटना पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. काली घाट डूब गया है. घाट के किनारे स्थित मंदिर पानी में डूब गए हैं. शुक्रवार को नागपंचमी (Nag Panchami) होने के बाद भी बहुत से लोग पूजा करने मंदिर नहीं आ पाए. मंदिर में कुछ लोग घुटने से ऊपर तक पानी में खड़े होकर पूजा करते दिखे.
यह भी पढ़ें-बाढ़ग्रस्त इलाकों के दौरे पर निकले CM नीतीश, जमीनी हालात का ले रहे हैं जायजा
पूजा करने आए लोगों ने गंगा मइया से रहम करने की गुहार लगाई. मनोज कुमार ने कहा, 'बाढ़ के चलते बहुत परेशानी है. इसके बाद भी पूजा करने आए हैं. सभी जगह बाढ़ का पानी है'. विपिन कुमार ने कहा, 'आज नागपंचमी है इसलिए महादेव की पूजा करने आए हैं. भगवान से प्रार्थना है कि सैलाब से राहत मिले.' अर्जुन जायसवाल ने कहा, 'बाढ़ के चलते नागपंचमी होने पर भी श्रद्धालु पूजा करने नहीं आ पा रहे हैं.'