पटना:भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार एक के बाद एक होली सॉन्ग रिलीज कर रहे हैं. काजल राघवानी और प्रदीप पांडे का नया भोजपुरी होली गीत 'साबुन लगा के' धमाल मचा रहा है. इस गाने में प्रदीप पांडे और काजल की केमिस्ट्री जबरदस्त दिख रही है.
गाने के बोल 'बुरा न मानो होली है, साबुन लगा के धो लिह' है. गाने में प्रदीप पांडेय और काजल राघवानी रंगों के साथ-साथ प्यार के रंग में भी डूबे दिखाई दे रहे हैं.
प्रदीप पांडे एक्टर होने के साथ-साथ लोकप्रिय सिंगर भी हैं.