बिहार

bihar

ETV Bharat / state

होली पर धमाल मचा रहा काजल राघवानी नया सॉन्ग, 'साबुन लगा के धो लिह'

भोजपुरी सिनेमा की हिट जोड़ी प्रदीप पांडे और काजल राघवानी का होली सॉन्ग यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. इस गाने में दोनों की शानदार केमिस्ट्री नजर आ रही है.

kajal raghwani
kajal raghwani

By

Published : Mar 20, 2021, 6:00 AM IST

पटना:भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार एक के बाद एक होली सॉन्ग रिलीज कर रहे हैं. काजल राघवानी और प्रदीप पांडे का नया भोजपुरी होली गीत 'साबुन लगा के' धमाल मचा रहा है. इस गाने में प्रदीप पांडे और काजल की केमिस्ट्री जबरदस्त दिख रही है.

गाने के बोल 'बुरा न मानो होली है, साबुन लगा के धो लिह' है. गाने में प्रदीप पांडेय और काजल राघवानी रंगों के साथ-साथ प्यार के रंग में भी डूबे दिखाई दे रहे हैं.

प्रदीप पांडे और काजल राघवानी की जोड़ी

प्रदीप पांडे एक्टर होने के साथ-साथ लोकप्रिय सिंगर भी हैं.

सॉन्ग में काजल राघवानी का धमाल

यूट्यूब पर एक्ट्रेस काजल राघवानी के साथ उनका एक नया गाना काफी हिट हो रहा है.

काजल राघवानी और प्रदीप पांडे नया सॉन्ग

दोनों इस गाने में अपने डांस से जबरदस्त बवाल मचाते दिख रहे हैं.

होली सॉन्ग में काजल राघवानी की अदा

गाने को प्रदीप पांडेय 'चिंटू' और प्रियंका सिंह ने गाया है. गाने के बोल मुकेश के हैं. म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details