पटना: भारतीय जनता पार्टी की ओर से नई परिपाटी की शुरुआत की गई है. पार्टी अब पुराने कार्यकर्ताओं को मुख्य धारा में लाने की कोशिश कर रही है. सम्मान समारोह के जरिए पार्टी जनसंघ काल के नेताओं और कार्यकर्ताओं को एक्टिवेट करने में जुटी है. कैलाशपति मिश्र की 100वी जयंती के मौके पर राजधानी पटना में कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा. बापू सभागार में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनसंघ काल के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया.
इन्हें किया गया सम्मानितः बापू सभागार में 14 कार्यकर्ताओं और नेताओं को सम्मानित किया गया. जेपी नड्डा ने तमाम नेताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. सम्मानित होने वालों में पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया, पूर्व एमएलसी बालेश्वर भारती, पूर्व एमएलसी कृष्ण कुमार सिंह, आचार्य विश्वनाथ बैठा, पूर्व विधायक चंद्रमौली मिश्रा, रत्नेश्वर मिश्रा, राम सुंदर शर्मा, रामसूरत साहनी, जोहन राम, विधान दादा, तिलक देव शर्मा, प्रोफेसर रामविलास राय राम, विनोद राय शामिल है. कैलाशपति मिश्र के ड्राइवर और अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले मोहम्मद हाशिम को भी सम्मानित किया गया.
90 वर्ष में भी पार्टी के लिए जोश: पूर्व विधायक चंद्र मौली मिश्र 90 साल के हैं. व्हीलचेयर पर उनकी गतिविधियां होती है, बावजूद उनके जज्बे में कोई कमी नहीं है. सम्मान समारोह में भी वह व्हीलचेयर पर बैठकर पहुंचे थे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें बड़े ही शिद्दत के साथ सम्मानित किया. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान चंद्रमौली मिश्र ने कहा कि भाजपा ने जो यह सम्मान दिया है वह अविस्मरणीय है. आगे भी पार्टी के लिए पूरे जोश और उत्साह से काम करते रहेंगे.
सम्मान समारोह अच्छी परिपाटीः कृष्ण कुमार पूर्व विधान पार्षद हैं और कैलाशपति मिश्र न्यास समिति के सचिव हैं. इनका कहना है कि कैलाशपति मिश्र न्यास समिति की ओर से सम्मान समारोह पहले भी आयोजित होता रहा है. लेकिन भाजपा की ओर से सम्मान समारोह की शुरुआत की गई है. पार्टी ने बढ़िया पहल की है. ऐसे आयोजनों से कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ेगा. गोपालगंज से आने वाले पूर्व विधायक विश्वनाथ बैठा ने कहा कि सम्मान समारोह अच्छी परिपाटी है और इसे हम बेहतर शुरुआत मानते हैं.