पटना:बंगाल चुनाव में बीजेपी ने जीत का दावा किया है. बीजेपी ने कहा कि वहां पर कोई भी पार्टी चुनाव लड़ ले इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. बंगाल में कमल खिलेगा. वहां की जनता भी ये चाहती है.
"पश्चिम बंगाल में बीजेपी का 51 फीसदी वोट है. वहां पर कोई भी पार्टी चुनाव लड़ेगी तो उसे सिर्फ 49 फीसदी तक ही वोट मिलेगा. इस बार पश्चिम बंगाल में बीजेपी की ही सरकार बनेगी. बंगाल की जनता चाहती है कि इस बार बंगाल में कमल खिले. किसी भी पार्टी के चुनाव लड़ने से बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा."- कैलाश विजयवर्गीय, बंगाल चुनाव प्रभारी, बीजेपी