बिहार

bihar

ETV Bharat / state

2023 तक गंगा पर बनेगा कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्स लेन पुल, नितिन नवीन ने लिया जायजा - Minister Nitin Naveen

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कच्ची दरगाह से बिदपुर तक निर्माणाधीन 6 लेन न्यू गंगा ब्रिज का स्थल निरीक्षण किया. मंत्री ने पुल का निर्माण समय पर करने का निर्देश दिया. पढ़ें पूरी खबर...

Minister Nitin Naveen
मंत्री नितिन नवीन

By

Published : Oct 13, 2021, 8:00 PM IST

पटना:कच्ची दरगाह से बिदपुर तक निर्माणाधीन 6 लेन न्यू गंगा ब्रिज (Kachchi Dargah Bidupur Ganga Bridge) का स्थल निरीक्षण पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Nitin Naveen) ने किया. स्थल निरीक्षण के दौरान पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत और बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मुख्य महा प्रबंधक संजय कुमार उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें-बिहार में 18 अक्टूबर से शुरू होगा कोरोना वैक्सीनेशन का महासर्वे

स्थल भ्रमण के दौरान नितिन नवीन को निर्माण से जुड़ी तकनीकी जानकारी दी गई. पथ निर्माण मंत्री और अपर मुख्य सचिव के समक्ष पुल निर्माण की प्रगति और भविष्य के कार्य योजना को विस्तृत रूप से बताया गया. निर्माणाधीन पुल के निर्माण की गति संतोषजनक बताया गया. जून 2023 तक पुल का निर्माण पूर्ण कर लिया जाएगा.

इस दौरान पुल के रख-रखाव पर भी विचार किया गया. मंत्री ने पुलों के रख रखाव पर विशेष जोर देते हुए बताया कि भारत में अब तक क्षतिग्रस्त पुलों की औसत आयु लगभग 35 वर्ष है. उन्होंने पुलों के रख-रखाव के लिए पॉलिसी पर जोर देते हुए कहा कि इससे पुलों का रख-रखाव अच्छी तरह से हो पाएगा और संसाधन की बचत होगी.

समीक्षा के क्रम में नितिन नवीन ने कहा कि यह पुल बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है. इसके निर्माण की प्रगति की समीक्षा नियमित अंतराल पर की जाए. उन्होंने कहा कि वह स्वयं स्थल भ्रमण फिर से करेंगे. मंत्री ने निर्देश दिया कि इस पुल का निर्माण समय पर किया जाए.

यह भी पढ़ें-नीतीश की नजर OBC-EBC वोट बैंक पर, जातीय जनगणना के बाद बड़ी घोषणाओं से जीतना चाहते हैं उपचुनाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details