पटना: राजधानी के राजेंद्र नगर के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के इंडोर ऑडिटोरियम में पटना, दानापुर और सेंट्रल डिवीजन रेलवे ने तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता और योगा का आयोजन किया.
पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 3 दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन - Patna news
कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर रेलवे के अपर महाप्रबंधक अरुण कुमार शर्मा, दानापुर डिवीजन के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर के साथ रेलवे के कई वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे.
14 टीमों ने लिया हिस्सा
कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर रेलवे के अपर महाप्रबंधक अरुण कुमार शर्मा, दानापुर डिवीजन के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर के साथ रेलवे के कई वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे. इसमें 14 टीमों ने हिस्सा लिया. सभी टीमों ने मैच खेलकर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. इसे देखने आए रेलवे पुलिस बल के जवानों में भी काफी उत्साह देखा गया. सभी ने अपनी टीम को चियर-अप किया.
'प्रतियोगिता का मकसद खेल भावना बनाए रखना'
दानापुर डिवीजन के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर ने बताया कि जवानों में खेल भावना बनाए रखने के लिए इसका आयोजन किया गया है. जिससे उनमें मौजूद ऊर्जा और शारीरिक विकास में कोई बाधा न आए.