बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'पटना त्रासदी' पर विपक्ष के आरोपों पर बोले केसी त्यागी- ये सियासत करने का वक्त नहीं है - Water logging in Patna

विपक्ष के आरोपों पर जेडीयू के प्रधान महासचिव ने कहा कि पक्ष और विपक्ष के लिए यह सियासत करने का वक्त नहीं है. सरकार मदद के लिए हर संभव कदम उठा रही है.

पटना

By

Published : Oct 4, 2019, 12:12 AM IST

नई दिल्ली/पटना: भारी बारिश से राजधानी के लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. इस मुद्दे पर जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि 102 साल बाद ऐसी त्रासदी आई है. इससे निपटने के लिए सरकार हर संभव कदम उठा रही है.

केसी त्यागी ने कहा कि बिहार सरकार और केंद्र सरकार पटना में जलजमाव के स्थिति पर पैनी नजर बनाई हुई है. सरकार हर संभव मदद कर रही है. जलजमाव से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. लेकिन जल निकासी का काम भी तेजी से चल रहा है. एनडीआरएफ की टीम और सेना के हेलीकाप्टर राहत कार्य में लगे हुए हैं. महामारी न हो इसके लिए भी कदम उठाएं जा रहे हैं.

जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी का बयान

'जलवायु परिवर्तन का देने है'
इसके साथ केसी त्यागी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन का ही देन सूखा और भारी बारिश है. जलवायु परिवर्तन से देश ही नहीं विदेशों के भी कई शहर अभी प्रभावित हो रहे हैं. यह एक चुनौती है. इस मुद्दे को पीएम ने यूएन में भी उठाया है. सरकार को इस ओर ध्यान देना होगा. जिससे भविष्य में ऐसी हाल राजधानी में न हो.

'नेता प्रतिपक्ष सीएम के साथ करें बैठक'
वहीं, विपक्ष के आरोपों पर जेडीयू महासचिव ने कहा कि पक्ष और विपक्ष के लिए यह सियासत करने का वक्त नहीं है. इसके साथ बीजेपी के कुछ असंतुष्ट मित्रों के लिए भी नहीं है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बहुत लंबे समय से राजनीति से गायब हैं. वो मुख्यमंत्री के साथ बैठ कर तमाम समस्याओं पर विचार करना चाहिए. मौसम विभाग के अलर्ट पर उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार दोनों नजर बनाएं हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details