नई दिल्ली/पटना: महाराष्ट्र मामले पर जेडीयू ने बीजेपी का समर्थन किया है. जदयू महासचिव के सी त्यागी ने देवेंद्र फड़णवीस के दोबारा सीएम बनने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि जिस सिद्धांतहीन और अवसरवादी राजनीति को अंजाम देने का प्रयास किया जा रहा था. उसका पटाक्षेप हो गया है. इस बेमेल गठबंधन को झटका लगा है.
के सी त्यागी ने कहा कि शिवसेना और एनसीपी द्वारा किये जा रहे इस बेमेल गठबंधन का पटाक्षेप हो गया है. एक तरफ जहां ये तीनों पार्टियां सरकार बनाने का प्रयास कर रही थीं वहीं, उतनी ही मुस्तैदी के साथ भाजपा ने अपनी सरकार बनाई. इस अवसरवादी राजनीति की शुरुआत कांग्रेस ने की जो गांधी और नेहरू की धर्मनिरपेक्षता की राजनीति का दावा करती है. उतनी ही अवसरवादिता शिवसेना ने दिखाई जो हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के झंडाबरदार बने हुये थे. उन्हें झटका लगा है.
के सी त्यागी, जदयू महासचिव जदयू ने बीजेपी को दी बधाई
वहीं, शरद पवार और अजित पवार के बीच सहमति-असहमति के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका जवाब अगले कुछ दिनों में मिल जायेगा. बहुमत के लिये बाकी के विधायकों की संख्या जुटाने के सवाल पर के सी त्यागी ने कहा कि जब बेमेल गठबंधन होते हैं तो दूसरी पार्टी के अच्छे लोग भाजपा के साथ जुड़ जायेंगे. इसमें कोई ताजुज्ब की बात नहीं है.
महाराष्ट्र में बड़ा उलटफेर
बता दें कि महाराष्ट्र में रातो रात बड़ा उलटफेर हुआ. शुक्रवार की शाम तक कांग्रेस और शिवसेना के साथ सरकार गठन का दावा करने वाली शरद पवार की पार्टी एनसीपी के एक गुट ने बीजेपी से गठबंधन कर लिया. आज सुबह करीब 8 बजे बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने दोबारा महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ ली. तो वहीं, एनसीपी नेता अजीत पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है.
एनसीपी में फूट
वहीं, एनसीपी में भी फूट दिख रही है. एनसीपी के विधायक दल के नेता अजीत पवार ने पार्टी प्रमुख और अपने चाचा शरद पवार से अलग होकर 22 विधायकों के एक दल के साथ भाजपा को अपना समर्थन दे दिया. जिसके बाद नई सरकार के गठन की बात सामने आई. हालांकि अभी भी बीजेपी-एनसीपी सरकार को बहुमत प्राप्त नहीं है. आने वाले समय में उन्हें फ्लोर टेस्ट में अपना बहुमत साबित करना होगा.