बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विश्वपटल पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी सहरसा की ज्योत्सना झा - positive news

महिला सशक्तीकरण पर जोर देते हुए ज्योत्सना कहती हैं कि महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे आना चाहिए. अब जमाना डिजिटल का है और इस डिजिटल युग में महिलाएं डिजिटल होगी.

ज्योत्सना

By

Published : May 9, 2019, 1:45 AM IST

पटना: बिहार की बेटी ज्योत्सना झा विश्व पटल पर भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं. दरअसल, उनका चयन मिसेस इंडिया वर्ल्ड वाइड में हुआ है. विश्व स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में हजारों ने भाग लिया था. लेकिन, ज्योत्सना ने हजारों की भीड़ से खुद को अलग कर साबित कर फाइनलिस्ट सूची में अपनी जगह बनाई.
बता दें कि इस प्रतियोगिता का फाइनल आगामी 10 अक्टूबर को ग्रीस(यूरोप) में आयोजित होगा. जहां ज्योत्सना भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

सामजिक कार्यों में रखती हैं रुचि
ज्योत्सना झा बिहार के सहरसा के रहने वाली हैं. वह बार्ड, यूनिसेफ, बिहार एड्स कंट्रोल सोसायटी, कैंसर आदि क्षेत्रों में बतौर प्रोजेक्ट डायरेक्टर के रूप में काम कर चुकी हैं. वह कहती हैं कि उन्हें यह खूबी अपने परिवार से मिली है. वह सभी देश सेवा में कार्यरत्त हैं. ज्योत्सना के पिता और भाई मेजर और कर्नल हैं.

कार्यक्रम में पहुंची ज्योत्सना

हजारों को पीछे छोड़ सैकड़ों में बनाई जगह
ज्योत्सना बताती है कि मिसेस इंडिया वर्ल्ड वाइड कार्यक्रम मे पूरे विश्व भर की तकरीबन 2500 लड़कियों का ऑडिशन लिया गया था. जिसमें से 170 लड़कियों को चयनित किया गया. इसमें भारत से ज्योत्सना का चयन हुआ है.

बड़ी बहन को मानती हैं प्रेरणास्त्रोत
फाइनलिस्ट ज्योत्सना ने बताया कि वह अपनी बड़ी बहन ज्योति झा जो कि मिस फेमिना इंडिया में फाइनल्स में थी. वह उन्हीं से प्रेरणा लेकर इस रास्ते पर चल पड़ी हैं. महिला सशक्तीकरण पर जोर देते हुए वह कहती हैं कि महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे आना चाहिए. अब जमाना डिजिटल का है और इस डिजिटल युग में महिलाएं डिजिटल होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details