पटना: बिहार की बेटी ज्योत्सना झा विश्व पटल पर भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं. दरअसल, उनका चयन मिसेस इंडिया वर्ल्ड वाइड में हुआ है. विश्व स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में हजारों ने भाग लिया था. लेकिन, ज्योत्सना ने हजारों की भीड़ से खुद को अलग कर साबित कर फाइनलिस्ट सूची में अपनी जगह बनाई.
बता दें कि इस प्रतियोगिता का फाइनल आगामी 10 अक्टूबर को ग्रीस(यूरोप) में आयोजित होगा. जहां ज्योत्सना भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.
सामजिक कार्यों में रखती हैं रुचि
ज्योत्सना झा बिहार के सहरसा के रहने वाली हैं. वह बार्ड, यूनिसेफ, बिहार एड्स कंट्रोल सोसायटी, कैंसर आदि क्षेत्रों में बतौर प्रोजेक्ट डायरेक्टर के रूप में काम कर चुकी हैं. वह कहती हैं कि उन्हें यह खूबी अपने परिवार से मिली है. वह सभी देश सेवा में कार्यरत्त हैं. ज्योत्सना के पिता और भाई मेजर और कर्नल हैं.