बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जस्टिस राकेश कुमार बोले- अब भी अपने स्टैंड पर कायम हूं, किसी के दबाव में नहीं आऊंगा - bihar news

जस्टिस राकेश कुमार ने कहा है कि न्यायाधीश बनते समय उन्होंने जो शपथ ली थी, उसी के अनुरूप फैसला दिया है. भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

डिजाइन इमेज

By

Published : Aug 29, 2019, 7:48 PM IST

Updated : Aug 30, 2019, 1:24 AM IST

पटना: हाईकोर्ट के जज राकेश कुमार बैकफुट पर जाने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने साफ कहा है कि वह अपने स्टैंड पर कायम हैं. साथ ही बताया कि न्यायाधीश बनते समय जो शपथ ली थी. उसी के अनुसार फैसला दिया है. भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. वह किसी के दबाव में आनेवाले नहीं हैं.

जस्टिस राकेश कुमार का बयान

जज राकेश कुमार ने की थी तल्ख टिप्पणी
दरअसल, जस्टिस राकेश कुमार ने बुधवार को राज्य की न्यायपालिका की कार्य प्रणाली तीखा प्रहार किया था. इसके अलावा कई दूसरे मामलों में भी सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कई सख्त फैसले सुनाए. हाईकोर्ट के सबसे वरिष्ठ जज राकेश कुमार ने कहा था कि लगता है कि हाईकोर्ट प्रशासन ही भ्रष्ट न्यायिक अधिकारियों को संरक्षण देता है. उन्होंने अपने कुछ सहयोगी जजों पर भी मुख्य न्यायाधीश के आगे पीछे करने का आरोप लगाया था.

विशेष रिपोर्ट

हाईकोर्ट ने लगाई थी फटकार
जिसके बाद गुरुवार को हाईकोर्ट के 11 सदस्यीय जजों की फुल बेंच ने जस्टिस राकेश कुमार के बुधवार के आदेश को रद्द कर दिया है. चीफ जस्टिस एपी शाही की फुल बेंच ने मामले पर सुनवाई करते हुए यह फैसला दिया. कोर्ट ने कहा कि इस आदेश से न्यायपालिका की गरिमा और प्रतिष्ठा गिरी है. संवैधानिक पद आसीन व्यक्ति से ऐसी अपेक्षा नहीं होती है.

बता दें कि जस्टिस राकेश कुमार ने यह बात उनसे मिलने गए वकीलों से कहीं. वकीलों ने उनके निर्णय का स्वागत किया और उनके प्रति अपना समर्थन भी व्यक्त किया. वहीं, वकीलों के एक वर्ग में 11 जजों की पीठ के ताजा निर्णय से आक्रोश भी देखा गया.

Last Updated : Aug 30, 2019, 1:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details