पटना: हाईकोर्ट के जज राकेश कुमार बैकफुट पर जाने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने साफ कहा है कि वह अपने स्टैंड पर कायम हैं. साथ ही बताया कि न्यायाधीश बनते समय जो शपथ ली थी. उसी के अनुसार फैसला दिया है. भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. वह किसी के दबाव में आनेवाले नहीं हैं.
जज राकेश कुमार ने की थी तल्ख टिप्पणी
दरअसल, जस्टिस राकेश कुमार ने बुधवार को राज्य की न्यायपालिका की कार्य प्रणाली तीखा प्रहार किया था. इसके अलावा कई दूसरे मामलों में भी सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कई सख्त फैसले सुनाए. हाईकोर्ट के सबसे वरिष्ठ जज राकेश कुमार ने कहा था कि लगता है कि हाईकोर्ट प्रशासन ही भ्रष्ट न्यायिक अधिकारियों को संरक्षण देता है. उन्होंने अपने कुछ सहयोगी जजों पर भी मुख्य न्यायाधीश के आगे पीछे करने का आरोप लगाया था.