पटनाः पश्चिम बंगाल के एनआरएस मेडिकल कॉलेज के दो डॉक्टरों के साथ मारपीट के बाद देश में डॉक्टरों की हड़ताल का सिलसिला थम नहीं रहा है. आज फिर सूबे के सभी बड़े अस्पतालों के जूनियर डॉक्टर्स बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ के आह्वान पर हड़ताल पर हैं.
ओपीडी सेवाएं ठप
हड़ताल को लेकर सूबे के अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं ठप रहेंगी. लेकिन इमरजेंसी और आईसीयू को हड़ताल से अलग रखा गया है. ओपीडी में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर मरीजों को देखेंगे. राज्य में एईस के प्रकोप को देखते हुए शिशु आपात सेवा और पोस्टमार्टम कार्य जारी रहेंगे. बता दें कि जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के चलते मरिजों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.