पटना:NMCH में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हो गई है. डीएम और एसपी के साथ डॉक्टरों की हुई बैठक में जिलाधिकारी ने अस्पताल में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती का भरोसा दिया है. जिसके बाद डॉक्टरों ने काम पर वापस लौटने का निर्णय लिया.
ये भी पढ़ें-NMCH का निरीक्षण करने पहुंचे मानवाधिकार आयोग अधिकारी, AIIMS के निदेशक भी रहे मौजूद
नाराज डॉक्टरों की हड़ताल खत्म
नाराज डॉक्टरों से बातचीत के लिए जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी उपेंद्र शर्मा, सिटी एसपी पूर्वी जितेंद कुमार समेत कई आलाधिकारी नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे. जहां अधिकारियों ने नाराज डॉक्टरों के साथ मीटिंग की. बैठक में डॉक्टरों ने अपनी समस्याएं बताई. जिस पर डीएम ने कहा कि अब अस्पताल में सुरक्षा के लिए पुलिस जवानों को तैनात किया जाएगा.
डीएम ने दिया सुरक्षा का आश्वासन
दरअसल, एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया था और एक जूनियर डॉक्टर के साथ मारपीट हुई थी. जिसके बाद सुरक्षा की मांग पर सभी जूनियर डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार कर दिया था. एनएमसीएच में भर्ती कोरोना मरीजों को देखते हुए जिलाधिकारी खुद बातचीत के लिए पहुंचे और सुरक्षा का आश्वासन दिया.
मरीज के परिजन ने की थी मारपीट
इससे पहले NMCH में जूनियर डॉक्टरों के कार्य बहिष्कार पर जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ राम कुमार ने कहा था कि कि मरीज के परिजनों ने ना सिर्फ अस्पताल में हंगामा किया बल्कि एक डॉक्टर के साथ मारपीट भी की है. लेकिन अब तक अस्पताल में सुरक्षा के नाम पर कुछ भी नहीं मिला है. ऐसे में डर के साए में जूनियर डॉक्टर्स काम नहीं कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-बिहार: स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव रविशंकर चौधरी की कोरोना से मौत
ये भी पढ़ें-Bihar Corona Update:स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव की कोरोना से मौत, 12,672 नए संक्रमित मिले