पटना: बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से मरीजों की मौत का सिलसिला जारी है. एनएमसीएच अस्पताल में मरीज की मौत पर भड़के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया. परिजनों द्वारा मारपीट से गुस्साए जूनियर डॉक्टरों ने अपने आपको कार्य से अलग कर लिया है.
ये भी पढ़ें-NMCH में एक कोरोना संक्रमित की मौत पर बवाल, परिजनों ने कहा- लापरवाही से हुई मौत
जूनियर डॉक्टरों ने काम किया बन्द
मारपीट से गुस्साए नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने काम को बन्द कर दिया. उनका कहना है कि जब तक सुरक्षा नहीं दी जाएगी, तब तक कोई काम नहीं होगा. जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. रामकुमार ने कहा कि परिजनों के निशाने पर बार-बार जूनियर डॉक्टर ही रहते हैं.
''स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई ठोस पहल नहीं होने के कारण यहां की व्यवस्था में काफी त्रुटि है. जिससे समय-समय पर ऑक्सीजन की कमी को लेकर मरीज की मौत हो जाती है, परिजन मरीज की मौत की खबर सुनकर जूनियर डॉक्टर से मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं. अस्पताल में ना तो सुरक्षा है और ना ही संसाधन है''-डॉ.रामकुमार, अध्यक्ष, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन
ये भी पढ़ें-Bihar Corona Update: NMCH में जूनियर डॉक्टरों ने काम किया बंद, मारपीट को लेकर उठाया कदम
परिजनों ने किया था हंगामा
बता दें कि एनएमसीएच में कोविड से एक मरीज की मौत हो गई. इससे आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की. भड़के परिजनों ने परिसर में ऑक्सीजन सिलेंडर को भी फेंक दिया. हंगामा होता देख जूनियर डॉक्टर मौके से भाग गए. बता दें कि सुबह चार बजे यह घटना हुई.