बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: हड़ताल पर जूनियर डॉक्टर्स, मरीज हलकान - bihar news

जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल को देखते हुए सीनियर डॉक्टर्स को मरीजों के इलाज की जिम्मेदारी दी गई है. लेकिन सीनियर डॉक्टर्स के अस्पताल नहीं पहुंचने से मरीज परेशान हो रहे हैं.

हड़ताल पर डॅाक्टर

By

Published : Sep 23, 2019, 11:47 AM IST

पटना: बिहार जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के आह्वान पर सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर सोमवार से 8 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं. जिसके चलते मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल, मरीजों परेशान

सीनियर डॉक्टर को दिया गया कमान
पीएमसीएच में सुबह से ही मरीजों की लंबी लाइन लगी है. लेकिन कोई भी सीनियर डॉक्टर अपने ड्यूटी पर नहीं है. जबकि जूनियर डॉक्टर के हड़ताल को देखते हुए सीनियर डॉक्टर को मरीजों के इलाज का कमान दिया गया है. लेकिन सीनियर डॉक्टर अभी तक अस्पताल नहीं पहुंचे हैं.

मरीज हो रहे परेशान

अंकों को बनाया जा रहा आधार
पीएमसीएच के जेडीए अध्यक्ष डॉ. शंकर भारती ने कहा कि जेडीए सरकार की चिकित्सा शिक्षा नीति का विरोध कर रहा है. इसके अलावा चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया में अंकों को आधार बनाया जा रहा है. सरकारी कॉलेज की तुलना में निजी मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई करने वाले छात्रों को ज्यादा लाभ मिल रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की सुरक्षा सहित कई मांगों को लेकर पिछले 8 महीने से स्वास्थ्य विभाग के चक्कर काट रहे हैं. मांगे पूरी नहीं होने के कारण अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर जेडीए अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहा है.

शंकर भारती, जेडीए अध्यक्ष

इन अस्पतालों में करा सकते हैं इलाज
पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल है. लेकिन मरीज गारडीनर अस्पताल, राजवंशी नगर अस्पताल, गर्दनीबाग अस्पताल, राजेंद्र नगर अस्पताल में अपना इलाज करवा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details