पटना:राज्य के नौ मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जूनियर डॉक्टर ने आज से हड़ताल पर चले गए हैं. जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन की एक बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है. पीएमसीएच, एनएमसीएच, समेत बिहार के 9 मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आज से जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर रहेंगे. जूनियर डॉक्टर अपनी 8 सूत्री मांगों को ले सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए हैं.
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जूनियर डॉक्टर्स, इमरजेंसी सेवा होगी प्रभावित - Junior doctors
आंदोलनकारी डॉक्टरों का कहना है कि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि मांगों को पूरी करने के लिए सचिवालय के चक्कर लगवाए जा रहे हैं.
![अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जूनियर डॉक्टर्स, इमरजेंसी सेवा होगी प्रभावित](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4518187-thumbnail-3x2-patna-3.jpg)
'मांगों पर ध्यान नहीं दे रही सरकार'
आंदोलनकारी डॉक्टरों का कहना है कि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि मांगों को पूरी करने के लिए सचिवालय के चक्कर लगवाये जा रहे हैं. मांग में प्रमुख रूप से मेडिकल अफसर की बहाली से इंटर्न को वंचित रखा जा रहा है. इसकी वजह से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की घोषणा की गई है.
क्या है जूनियर डॉक्टरों की मांगें?
जूनियर डॉक्टरों की मांग है कि मेडिकल अफसरों की बहाली में मेरिट और आयु को तय किया जाए. उन्होंने मेडिकल अफसरों की बहाली में गृह प्रशुक्षकों को भी शामिल करने की बात रखी. साथ हीं, उन्होंने मांग किया कि 1 साल एसआर कराने के बाद मेडिकल अफसरों को असिस्टेंट प्रोफेसर के बहाली के लिए भी योग्य माना जाए. उन्होंने पीजी और यूजी की स्टाइपेंड बढ़ाने की भी मांग की.