बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar politics: सम्राट चौधरी बोले- 'बिहार में जंगलराज'.. नीतीश-तेजस्वी पर भी बरसे

बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में फिर से जंगलराज आ गया है. इसके बाद भी राज्य की सरकार ने अपराधियों को पकड़ने की बजाय वैसे लोगों को संरक्षण देने में लगी है. उन्होंने जमकर सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी पर निशाना साधा है. पढे़ं पूरी खबर...

सम्राट चौधरी ने कहा राज्य में अपराधी बेलगाम
सम्राट चौधरी ने कहा राज्य में अपराधी बेलगाम

By

Published : Feb 17, 2023, 3:06 PM IST

बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी

पटना:बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने महागठबंधन सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि हम लोग तो बहुत पहले से कहने में लगे हैं कि बिहार में गुंडाराज (Jungle Raj in Bihar) आएगा. आज देखिए राज्य में क्या स्थिति हो गई है. छपरा में इतनी बड़ी घटना हुआ, लेकिन कोई भी अपराधी अभी तक नहीं पकड़ा गया है. पूरे राज्य में अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. पूरे बिहार में हत्याओं का दौर जारी है, फिर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दोनों चुप्पी साधे हुए हैं.

पढ़ें-Ramcharitmanas Controversy: किशोर कुणाल की चुनौती- 'शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर हमसे बहस करें'


सम्राट चौधरी बोले- 'बिहार में जंगलराज' :उन्होंने कहा कि इस तरह से अपराध बढ़ रहा है. इसके बावजूद भी सत्ता की तरफ से संरक्षण दिया जा रहा है. पत्रकारों के सवाल उपेंद्र कुशवाहा जिस तरीके से अपने पार्टी में रहकर बगावत कर रहे हैं. क्या वह बीजेपी में आएंगे तो उनका आप लोग स्वागत करेंगे तब बीजेपी नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शुरू से ही कहने में लगी है कि लालू के जंगल राज के खिलाफ जो भी लोग हमारे साथ आए थे और अभी भी अगर साथ आएंगे तो भारतीय जनता पार्टी उनसे किसी तरह की परहेज नहीं करेगी.

नीतीश-तेजस्वी पर भी बरसे : बिहार में जेपी सम्मान पेंशन योजना के मुद्दे पर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव को उन्होंने निशाने पर लिया और उन्होंने कहा कि अभी ये लोग कांग्रेस पार्टी के साथ हैं. वहीं जेपी सम्मान पेंशन का भी लाभ लेने में लगे हैं. यह बहुत ही शर्म की बात है. इन लोगों को जेपी सम्मान पेंशन का त्याग कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि जेपी आंदोलन कांग्रेस के खिलाफ हुआ था. इसके बावजूद बिहार के कई नेता कांग्रेस के साथ हैं अथवा इस पेंशन का लाभ उठा रहे हैं. जो किसी भी तरीके से सही नहीं है.

दिव्यांगों के लिए उठाई आवाज: बीजेपी नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस मामले में जवाब देना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार रोजगार देने के कई वादाएं करती है. वहीं दूसरी तरफ जो नियुक्तियां निकलती है. उसको भी सही तरीके से नहीं भरा जा रहा है. उन्होंने दिव्यांग पेंशन का मामले में कहा कि बिहार के लोग दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ उठा रहे हैं. वहीं बिहार में अभी भी दिव्यांगों को मात्र 400 रुपए महीने पेंशन दिया जाता है. जबकि बीजेपी शासित राज्य उत्तर प्रदेश में दिव्यांगों को 2000 रुपए पेंशन दिया जाता है. दिव्यांग पेंशन बढ़ाकर 2000 रुपये किये जाने की मांग करते हैं. वहीं आगे कहा कि जिस तरह से छपरा में प्रशासन ने कार्रवाई की है. वह किसी भी प्रकार से सही नहीं है. वहां पर एकतरफा कार्रवाई की गई है. इस बार सदन में हम लोग आवाज उठाएंगे. बीजेपी चाहती है कि इस मामले की जांच हो. जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके.

"हम सब मिलकर पहले से ही कहने में लगे हैं कि बिहार में गुंडाराज कायम है. देख लीजिए आज राज्य में क्या स्थिति हो गई है. छपरा में इतनी बड़ी घटना हुई, बावजूद इसके कोई भी अपराधी अभी तक नहीं पकड़ा गया है. पूरे राज्य में अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. पूरे बिहार में हत्याओं का दौर जारी है, फिर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दोनों चुप्पी साधे हुए हैं". - सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान परिषद

ABOUT THE AUTHOR

...view details