बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शौचालय निर्माण के नाम पर 14 लाख गड़बड़ी पकड़ी गई, दोषियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई

शौचालय के नाम पर पूरे राज्य में 14 लाख गड़बड़ियां सामने आई हैं. ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जांच के बाद ये गड़बड़ियां सामने आईं. गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि गड़बड़ी करने वाले किसी भी कर्मचारी या अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा.

Minister Shravan Kumar
मंत्री श्रवण कुमार

By

Published : Apr 6, 2021, 6:02 PM IST

पटना:बिहार में अब तक 1 करोड़ 22 लाख शौचालयोंका निर्माण किया जा चुका है. इसके साथ ही 16 लाख नए शौचालय बनाने के लिए लाभुकों की पहचान कर ली गई है. वहीं, शौचालयके नाम पर पूरे राज्य में 14 लाख गड़बड़ियां सामने आई हैं. ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जांच के बाद ये गड़बड़ियां सामने आईं. गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें-औरंगाबाद सदर अस्पताल में शौचालय तक की समुचित व्यवस्था नहीं, शौच के लिए बाहर जाती हैं महिलाएं

ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा "गड़बड़ी करने वाले किसी भी कर्मचारी या अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा. मैंने बतौर मंत्री कई इलाकों का दौरा कर गड़बड़ियां देखीं और लोगों की शिकायतें सुनीं. इसके बाद राज्यभर में शौचालय के नाम पर गड़बड़ी की जांच कराई गई."

श्रवण कुमार ने कहा, "जिन शौचालयों के निर्माण में गड़बड़ी सामने आई है, उनका अभी तक भुगतान नहीं किया गया है. राज्य भर में करीब 90 हजार शौचालयों के निर्माण का भुगतान शेष है. लाभुकों को शौचालय निर्माण की राशि जल्द मुहैया करा दी जाएगी."

मंत्री श्रवण कुमार

एक ही शौचालय पर 2-3 लोग ले रहे थे भुगतान
"शौचालय निर्माण के नाम पर भुगतान की राज्यभर में 14 लाख से अधिक गड़बड़ी पकड़ी गई है. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. जो भी कर्मचारी इन मामलों में संलिप्त होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. हर जिले में इस पर काम हो रहा है. शौचालय निर्माण कराने पर भुगतान आधार नंबर के आधार पर होता है. एक ही शौचालय की तस्वीर दो-तीन लोगों ने लेकर भुगतान के लिए क्लेम किया. ऐसे लोगों को पकड़ा गया है."- श्रवण कुमार, मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग

इन जिलों में शौचालय के नाम पर सबसे ज्यादा गड़बड़ियां पकड़ी गईं

जिला संख्या
सीतामढ़ी 1.55 लाख
बेतिया 1.4 लाख
मुजफ्फरपुर 1.3 लाख
पटना 50 हजार
गया 86 हजार
भागलपुर 1.4 लाख
पूर्णिया 80 हजार
मोतिहारी 61 हजार
किशनगंज 85 हजार
अररिया 76 हजार
कटिहार 89 हजार
मधेपुरा 90 हजार
सहरसा 1.12 लाख
आरा 1.16 लाख
सासाराम 1.4 लाख

यह भी पढ़ें-सरकार ने बताई हकीकत : 42 हजार विद्यालयों में पेयजल और 15 हजार स्कूलों में शौचालय नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details