पटना: दूसरे के स्थान पर वाराणसी में नीट ( NEET EXAM 2021 ) की परीक्षा दे रही पटना की जूली यूपी पुलिस ( UP Police ) की गिरफ्त में है. जूली को जब क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया तो उसके होश उड़ गए. कुछ देर तो उसे कुछ समझ में भी नहीं आया कि वह क्या कर दी. जब उसे समझ में आया तो वह फूट-फूटकर रोने लगी. हाथ जोड़कर छोड़ देने की गुहार लगाने लगी. कहने लगी छोड़ दीजिए, करियर खराब हो जाएगा. अब ऐसी गलती कभी नहीं करेंगे.
दरअसल, मेडिकल और डेंटल कॉलेजों ( Medical and dental colleges ) में प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा रविवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (NEET-UG) आयोजित की गई थी. लगातार मिल रही सूचनाओं के आधार पर परीक्षा में क्राइम ब्रांच की सॉल्वर गैंग पर पैनी नजर थी. इसी क्रम में रविवार को क्राइम ब्रांच ने वाराणसी के सारनाथ के सेंट फ्रांसिस जेवियर स्कूल में एक अभ्यर्थी और उसकी मां को हिरासत में लिया.
ये भी पढ़ें-देखिए नीतीश जी! बिहार के बड़े अस्पतालों का हाल, कंधे पर लटक रहा हेल्थ सिस्टम
जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग नीट परीक्षा में सॉल्वरों को असली अभ्यार्थियों की जगह बैठाकर परीक्षा पास कराने में लगे हुए हैं. गैंग के लोग इस कार्य के लिए अभ्यर्थियों से मोटी रकम भी लिए हैं. गैंग के लोग कुछ अभ्यर्थियों के लखनऊ, बनारस में बिहार के परीक्षा केंद्रों में मूल अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा दिला रहे हैं.
सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष सारनाथ और उनकी टीम सेंट फ्रांसिस जेवियर स्कूल पहुंची और स्कूल के केंद्राध्यक्ष को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद परीक्षा में बैठी हुई लड़की के संबंध में जानकारी जुटाई गई. परीक्षा समाप्त होने पर अभियुक्त जूली कुमारी ( 23 ) एवं परीक्षा दिलाने आई उसकी मां बबीता देवी (42) को गिरफ्तार कर लिया. जूली हीना विश्वास के के स्थान पर परीक्षा दे रही थी.
पुलिस ने जब जूली को गिरफ्तार कर सारनाथ थाने ले आयी तो वह थाने में फूट-फूटकर रोने लगी. बार-बार वह अपनी गलती पर पछतावा कर रही थी. कई बार उसने रोते हुए एक महिला कांस्टेबल से छुड़ाने की गुहार लगाई. वह कर रही थी कि एक बार छुड़ा लीजिए, अब कभी भी ऐसी गलती नहीं करेंगे.