पटनाः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया. पटना के बिहटा प्रखंड की जूही ने 10वीं की परीक्षा में टॉप फाइव में जगह बनाई है. परीक्षा में जूही ने चौथा स्थान प्राप्त किया है. उसे 500 में से 462 अंक मिले हैं.
अपनी बेटी की सफलता देख पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. जूही के पिता राज किशोर पंडित सरकारी स्कूल के शिक्षक हैं. उन्होंने अपनी बेटी की पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ा. जूही का कहना है कि उसकी सफलता में उसके माता-पिता के साथ-साथ उसके शिक्षकों का भी बहुत बड़ा योगदान है.