बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिक्षक की बेटी ने पूरा किया पिता का सपना, मैट्रिक परीक्षा में चौथा स्थान किया हासिल

जूही के पिता राज किशोर पंडित एक सरकारी स्कूल के शिक्षक हैं. उन्होंने अपने बेटी के पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ा. जूही ने मैट्रिक की परीक्षा में टॉप फाइव में जगह बनाई है.

By

Published : Apr 7, 2019, 8:24 AM IST

Updated : Apr 7, 2019, 3:33 PM IST

जूही एवं माता-पिता

पटनाः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया. पटना के बिहटा प्रखंड की जूही ने 10वीं की परीक्षा में टॉप फाइव में जगह बनाई है. परीक्षा में जूही ने चौथा स्थान प्राप्त किया है. उसे 500 में से 462 अंक मिले हैं.

अपनी बेटी की सफलता देख पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. जूही के पिता राज किशोर पंडित सरकारी स्कूल के शिक्षक हैं. उन्होंने अपनी बेटी की पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ा. जूही का कहना है कि उसकी सफलता में उसके माता-पिता के साथ-साथ उसके शिक्षकों का भी बहुत बड़ा योगदान है.

मैट्रिक परिक्षा मे टॉप फाइव में जूही

आईएस बनना चाहती है जूही

अपनी सफलता से खुश जूही ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस सफलता के लिए उसने कड़ी मेहनत की है. अब आगे की पढ़ाई के लिए भी वह अपनी मेहनत में कोई कमी नहीं आने देगी. जूही का लक्ष्य एक आईएएस ऑफिसर बनना है.

Last Updated : Apr 7, 2019, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details