पटना: पटना के सिविल कोर्ट परिसर में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ. सिविल कोर्ट के एससी-एसटी कोर्ट के जज पर अपने मुंशी पर हाथ उठाने और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा है. इसके बाद कोर्ट में मौजूद विधि लिपिक संघ के लोगों ने जमकर हंगामा किया.
पटना: जज पर मुंशी की पिटाई का आरोप, विधि लिपिक संघ ने किया हंगामा
इस घटना के बाद सिविल कोर्ट में मौजूद अन्य जज के पैनलों ने इस घटना की निंदा की. विधि लिपिक संघ के लोगों को यह आश्वासन दिया कि अब इस तरह की गलती दोबारा नहीं होगी. जिसके बाद मामला शांत हुआ.
क्या है मामला
पटना के सिविल कोर्ट में मुंशी के पद पर पदस्थापित कन्हैया कुमार ने एससी-एसटी कोर्ट के एडीजे 13 पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह केस की जानकारी के सिलसिले में एडीजे 13 के कक्ष में गए. केस की जानकारी मांगने पर एससी एसटी कोर्ट के एडीजे 13 ने उनके साथ मारपीट की और उसके साथ अभद्र व्यवहार किया. इस घटना के विरोध में कोर्ट परिसर में मौजूद विधि लिपिक संघ के सैकड़ों कर्मचारियों ने कोर्ट परिसर और उसके बाहर जमकर हंगामा किया.
जज के पैनलों ने की घटना की निंदा
हालांकि इस घटना के बाद सिविल कोर्ट में मौजूद अन्य जज के पैनलों ने इस घटना की निंदा करते हुए एडीजे 13 द्वारा किए गए व्यवहार की निंदा की. साथ ही विधि लिपिक संघ के लोगों को यह आश्वासन दिया कि अब इस तरह की गलती दोबारा नहीं होगी. इस आश्वासन के बाद हंगामा कर रहे लिपिक शांत हुए.