गया: शहर में स्थित जेपीएन अस्पताल का शताब्दी समारोह आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन ‘आरोग्य गया 2020’ पुस्तक का विमोचन कर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया. इस मौके पर डीएम सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
डीएम अभिषेक सिंह ने कहा कि ये बहुत बड़ी बात होती है कि इस ऐतिहासिक अस्पताल जिसका 100 वर्ष पूरा हो रहा है. 100 वर्ष पूरा होने से ऐसा आयोजन करने से फ्रंटलाइन वारियर्स और वर्कर्स का मनोबल बढ़ता है, इस समारोह से सभी स्वास्थ्य कर्मी और सभी डॉक्टर्स का मनोबल बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि निर्देशों के पालन करते हुए एक छोटा सा कार्यक्रम आयोजित किया गया. ऐसे सभी चिकित्सा कर्मी, सभी हेल्थ वर्कर को हम याद करेंगे और उनका उत्साहवर्धन करेंगे, जो पिछले कई महीनों से कोरोना वायरस में फ्रंटलाइन वर्कर्स रूप में काम कर रहे हैं. आज हम लोग सब सुरक्षित हैं, इसमें इनका बड़ा योगदान है.