पटना: 18 मार्च बिहार के इतिहास में एक बड़ा दिन है. इस दिन संपूर्ण क्रांति के जनक जय प्रकाश नारायण ने आंदोलन की कमान संभाली थी. छात्रों के अंदर असंतोष था और सरकार छात्रों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर रही थी. उस समय समाजवादी नेता शिवानंद तिवारी जय प्रकाश के निकट सहयोगियों में से थे. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान शिवानंद तिवारी ने जेपी आंदोलन से जुड़ी स्मृतियों को साझा किया.
दरअसल, सर्वोदया और भूदान आंदोलन की सीमित सफलता से जयप्रकाश नारायण दुखी थे और लोकतंत्र को दोषमुक्त बनाना चाहते थे. जयप्रकाश नारायण धनबल और चुनाव के बढ़ते खर्च को लेकर भी चिंतित थे. जेपी यह भी चाहते थे कि ऐसा समाज बने जिसमें नर और नारी के बीच समानता हो और जात-पात का भेदभाव नहीं हो. इसे लेकर जनक जयप्रकाश नारायण कुछ करना चाहते थे.