बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार महासमर 2020: जेपी नड्डा पार्टी के सांसदों संग चुनावी रणनीति पर करेंगे चर्चा - बिहार विधानसभा चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर आज यानि शनिवार शाम 5 बजे भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा सभी सांसदों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे.

jp nadda
jp nadda

By

Published : Aug 29, 2020, 9:41 AM IST

पटना/नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव की लेकर यहां भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय पर आज अहम बैठक होनी है. इसमें कोर कमेटी से जुड़े भाजपा के सभी नेता और सांसद भाग लेंगे. इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. बिहार प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव के साथ महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस बैठक में उपस्थित रह सकते हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव समय से होने की संभावना है. वजह कि चुनाव आयोग ने भी कोरोना काल में चुनाव कराने को लेकर गाइडलाइंस भी जारी कर दी है. ऐसे में भाजपा नवंबर में विधानसभा चुनाव को संभावित मानकर अपनी तैयारियां करने में जुटी है.

'सांसद क्षेत्र के चुनावी समीकरणों पर रिपोर्ट देंगे'
पार्टी सूत्रों की माने तो इस बैठक में सभी सांसद अपने क्षेत्र के चुनावी समीकरणों के बारे में रिपोर्ट देंगे. बैठक में एनडीए के सहयोगी दलों के बीच सीट वितरण, चुनावी मुद्दों आदि पर विचार-विमर्श होगा.

ये भी पढ़ेंःCM नीतीश आज गंगा उद्भव परियोजना का करेंगे निरीक्षण, राजगीर-गया-नवादा का एरियल सर्वे

'एनडीए बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एकजुट'
भाजपा ने एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. एनडीए सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी की नाराजगी की खबरों को भी भाजपा ने खारिज करते हुए गठबंधन में एकजुटता की बात कही है. भाजपा का कहना है कि एनडीए बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एकजुट है और वहां भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details