नई दिल्ली/पटनाः भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार के भाजपा के पदाधिकारियों एवं सांसदों के साथ बैठक की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई यह बैठक करीब एक घंटे तक चली. इस दौरान राज्य में कोरोनाकी मौजूदा स्थिति एवं कोरोना काल में सेवा ही संगठन अभियान के तहत जारी कार्यों की समीक्षा हुई.
भाजपा का कार्यकर्ता देश के लिये खड़ा है
इस दौरान उन्होंने कहा कि इस आपात स्थिति में भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता देश के लिये खड़ा है. जब तक कोरोना से खिलाफ लड़ाई में जीत नहीं मिल जाती तब तक भाजपा के कार्यकर्ता जनता की हरसंभव सहायता करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि खुशी है कि भाजपा के लोग दिन-रात जरूरतमंदों के लिए कार्य कर रहे हैं.
क्षेत्र में रहकर लोगों की समस्याओं का निष्पादन करें
उन्होंने सांसदों को निर्देश दिया इस संकट के दौर में ज्यादा से ज्यादा समय अपने क्षेत्र में रहकर लोगों की समस्याओं का निष्पादन करें और लोगों को जागरुक करें. बिहार के नेताओं को कोरोना नियमों का पालन करते हुए जनसेवा के कार्यक्रमों को हर व्यक्ति तक ले जाने के लिए जरुरी दिशा निर्देश दिये. कोरोना महामारी में केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों पर भी चर्चा की.
ये भी पढ़ें- पटना हाईकोर्ट में PMCH ने माना- ऑक्सीजन आपूर्ति में गड़बड़ी हुई, अब नहीं होगी
बता दें बिहार में भाजपा कार्यकर्ता मॉस्क, सैनिटाइजर का वितरण कर रहे हैं. कोरोना मरीजों को अस्पतालों में बेड मुहैया कराने में भी सहयोग कर रहे हैं. महत्वपूर्ण शहरी केंद्रों में 24 घंटे हेल्पलाइन की व्यवस्था भी की गई है. जिसमें डॉक्टर्स से लेकर दवाइयां और जानकारी मुहैया कराई जा रही है. कोरोना मुक्त बूथ अभियान भी चल रहा है. संक्रमित परिवारों को भोजन एवं गरीब को मुफ्त राशन भी दिया जा रहा है. ब्लड तथा प्लाज्मा डोनेशन कैंप की भी व्यवस्था की गई है. बुजुर्गों को घर पर जाकर कार्यकर्ता जरुरी दवाइयां उपलब्ध करा रहे हैं.