पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही बीजेपी अब मुख्य विपक्षी पार्टी बन गई है. सत्ता पलटते ही बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. बिहार की राजनीति में हुए उठापटक को लेकर दिल्ली में बिहार BJP कोर कमेटी की बैठक हुई. इसी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) की अध्यक्षता में हुई बैठक में गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah ) भी मौजूद रहे. बैठक में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय के अलावा वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद, सुशील मोदी, नंदकिशोर यादव, बिहार के सह प्रभारी हरीश द्विवेदी, बिहार प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष संजय जायसवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन भी इस बैठक में शामिल हुए.
बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार के सभी मुद्दों पर चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि ये महागठबंधन जनता को धोखा देने वाला गठबंधन है. लालू राज को वापस करने वाला गठबंधन है. पिछले दरवाजे से लालू राज को वापस लाने का प्रयास है. जिसका हम विरोध करेंगे. मोदी जी के नेतृत्व में 2024 में 35 से ज्यादा लोकसभा की सीटें जीतेंगे जीतेंगे.