पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी में अब हलचल शुरू हो गई है. इसी क्रम में रविवार को समीक्षा बैठक की गई. बीजेपी बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 फरवरी को पटना आ रहे हैं. उनके आगमन की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की गई है.
जेपी नड्डा बिहार कोर कमेटी की बैठक के साथ 11 पार्टी कार्यालयों का उद्घाटन भी करेंगे. भूपेंद्र यादव ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की विजय के लिए रणनीति भी तैयार की जाएगी.
पार्टी कार्यालय का करेंगे उद्घाटन
रविवार को बीजेपी के जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों की अहम बैठक हुई. बैठक के बाद बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि 22 फरवरी को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आ रहे हैं. पार्टी ने सभी जिलों में ईृ-लाइब्रेरी के साथ पार्टी के कार्यक्रमों और साहित्य के लिए अपना कार्यालय बनाने का सपना देखा है. पार्टी कार्यकर्ताओं के सहयोग से 11 जिलों में कार्यालय बनकर तैयार है. भूपेंद्र यादव ने कहा कि जेपी नड्डा पटना से पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे.
ये भी पढ़ें:लगातार हो रहे हमले पर बोले कन्हैया कुमार- 'नफरत पर हमेशा भारी पड़ती है मोहब्बत'
22 फरवरी को बीजेपी कोर कमेटी की बैठक
भूपेंद्र यादव ने कहा कि 22 फरवरी को ही नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की जीत के लिए बीजेपी कोर कमेटी की अहम बैठक होगी. बैठक में रणनीति भी तैयार होगी. दिल्ली चुनाव के बाद बीजेपी की यह पहली बैठक थी. बता दें बीजेपी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में पहले ही चुनाव लड़ने की घोषणा कर रखी है. ऐसे में जेपी नड्डा के बिहार आगमन के साथ ही बिहार में चुनाव की तैयारी को गति मिलेगी.