बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: जेपी सेनानियों ने की बैठक, सरकार से की पेंशन की मांग - 1974 JP fighters

जेपी सेनानियों ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद भी जेपी आंदोलनकारियों को अभी तक पेंशन लागू नहीं हो सका है. जेपी का उदय ही बिहार में हुआ, लेकिन यहां ही जेपी सेनानियों को सरकार अनदेखी कर रही है.

पटना
पटना

By

Published : Dec 15, 2019, 11:24 PM IST

पटना: देश के कई राज्यों में जेपी आंदोलन में रहे सेनानियों के लिए सरकार ने पेंशन योजना लागू की हुई है. बिहार में अभी तक जेपी सेनानियों को पेंशन योजना लागू नहीं की है. इसको लेकर जेपी आंदोलनकारी मंच के बैनर तले सरकार से जेपी सेनानी पेंशन लागू करने की मांग रह रहे हैं.

राजधानी पटना में 1974 जेपी आंदोलनकारी मंच के बैनर तले एक बैठक का आयोजन किया गया. इसमें बिहार के जेपी सेनानियों ने भाग लिया. बैठक में जेपी सेनानियों ने बिहार सरकार के तरफ से अभी तक पेंशन लागू नहीं करने के मुद्दे पर चर्चा की. सरकार से जेपी सेनानियों की पेंशन लागू करने की मांग की. इस बैठक में कई जेपी सेनानी शामिल रहे.

जेपी सेनानियों का बयान

ये भी पढ़ें: पटना: नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने फूंकी पुलिस चौकी, सुरक्षा बलों ने की फायरिंग

सेनानियों ने अनदेखी का लगाया आरोप
जेपी सेनानियों ने कहा कि जेपी के आंदोलन में मारे गये और जेल में रहे आंदोलनकारियों के साथ सरकार मजाक कर रही है. जबकि कई राज्यों में जेपी सम्मान पेंशन योजना आंदोलनकारियों को मिल रहा है. लेकिन बिहार में मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद भी अभी तक लागू नहीं हो सका है. जेपी का उदय ही बिहार में हुआ, लेकिन यहां ही जेपी सेनानियों को सरकार अनदेखी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details