पटना: भूमिगत जेपी आंदोलन (JP Movement) के सेनानी (JP Fighters) अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का घेराव करने की रणनीति बनाने में जुट गए हैं. वे पेंशन (Pension) को लेकर सरकार (Government) से लगातार मांग कर रहे हैं. इसके बावजूद अभी तक सरकार ने इनकी सुध नहीं ली है.
ये भी पढ़ें-'राजनीतिक वजूद बचाने के लिए नीतीश कुमार पर अनर्गल बयानबाजी करते हैं चिराग'
दरअसल, कई भूमिगत जेपी सेनानी पेंशन की सुविधा के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. ऐसे में मसौढी में संपूर्ण क्रांति मंच के बैनर तले लगभग डेढ़ सौ से अधिक भूमिगत जेपी सेनानी हैं जो पेंशन पाने को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. अब वे अपने आंदोलन को उग्र रूप देने की योजना बना रहे हैं. ये लोग मुख्यमंत्री का घेराव करने की रणनीति तैयार करने में जुटे हैं.
ये भी पढ़ें-पीड़ित ADM के परिजनों से मिलने पहुंचे चिराग पासवान, गंगा घाट से मिली थी बेटे की लाश