बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JP and Ram Vilas Death anniversary: राजद कार्यालय में दी श्रद्धांजलि, जगदानंद सिंह ने कहा- 'संविधान खतरे में' - जेपी के बताये रास्ते पर राजद चल रहा

राजद कार्यालय में जयप्रकाश नारायण और रामविलास पासवान को पुण्यतिथि मनाई गई. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सहित कई राजद नेताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संविधान खतरे में है. उसी को बचाने की लड़ाई हमलोग लड़ रहे हैं. पढ़ें, विस्तार से.

राजद कार्यालय
राजद कार्यालय

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 8, 2023, 4:39 PM IST

जेपी और रामविलास की पुण्यतिथि.

पटना: राजद कार्यालय में आज रविवार 8 अक्टूबर को जयप्रकाश नारायण और रामविलास पासवान की पुण्यतिथि मनाई गई. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित राजद के कई नेताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि जिस समय में हम लोगों ने पूरे देश में लड़ाई लड़ी थी वह आपातकाल के खिलाफ था. अभी जो लड़ाई हम लोग लड़ रहे हैं वह आफत काल के खिलाफ है.

इसे भी पढ़ेंः JP Death Anniversary: पुण्यतिथि पर सीएम और राज्यपाल ने दी जेपी को श्रद्धांजलि, प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

"पूरे देश में आफतकाल आ गया है. संविधान खतरे में है और संविधान को बचाने के लिए हमारी लड़ाई चल रही है. जब-जब देश में संविधान खतरे में आता है समाजवादी विचारधारा के लोग जो होते हैं वह उसे बचाने में लग जाते हैं."- जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, राजद

समाज को तोड़ने की साजिशः जगदानंद सिंह ने कहा कि उस समय में कांग्रेस सामने थी. जयप्रकाश नारायण जी ने पूरे देश में आंदोलन का अगुवाई किया था. उसमें हम लोग भी शामिल हुए थे. इस बार नरेंद्र मोदी के खिलाफ हमारी लड़ाई है. संविधान पूरी तरह से खतरे में है. समाज को तोड़ने की साजिश हो रही है. धर्म और जाति के नाम पर राजनीति करने वाले सरकार में बैठे हुए हैं. उसी के खिलाफ लड़ाई हम लोग लड़ रहे हैं.

जेपी के बताए रास्ते पर चल रहे हैं: जगदानंद सिंह ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जो लोग यह कह रहे हैं कि राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस के साथ होकर लड़ाई को लड़ रहा है तो वह गलत है. उन्होंने कहा कि उस समय में जो विचारधारा लेकर जयप्रकाश नारायण ने लड़ाई लड़ी थी उसी विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम राष्ट्रीय जनता दल कर रहा है. लालू प्रसाद यादव की अगुवाई में हम लोग काम कर रहे हैं. देश और संविधान को बचाना है. यही कारण है कि जयप्रकाश नारायण के बताए रास्ते पर हम लोग चल रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः 'JP क्रांति की तरह देश में एक और जन आंदोलन की है जरूरत'

ABOUT THE AUTHOR

...view details