बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आइंस्टीन के सापेक्ष सिद्धांत को वशिष्ठ बाबू ने दी थी चुनौती - Vashistha Narayan Singh died

वशिष्ठ नारायण सिंह का नाम मशहूर है कि नासा में अपोलो की लांचिंग से पहले जब 31 कंप्यूटर कुछ समय के लिए बंद हो गए तो कंप्यूटर ठीक होने पर उनका और कंप्यूटर्स का कैलकुलेशन एक था.

वशिष्ठ नारायण सिंह

By

Published : Nov 14, 2019, 11:30 AM IST

Updated : Nov 14, 2019, 11:48 AM IST

पटनाःबिहार के एक साधारण परिवार में जन्मे वशिष्ठ नारायण सिंह के गणित के ज्ञान की कायल पूरी दुनिया थी. उन्होंने आइंस्टीन के सापेक्ष सिद्धांत को चुनौती दी थी. उन्होंने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि ली थी. इसके बाद नासा में सेवा देने के अलावा वो देश-विदेश के कई नामचीन शिक्षण संस्थाओं में पढ़ा चुके हैं.

मैट्रिक की परीक्षा में किया था टॉप
महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह का जन्म 2 अप्रैल 1942 को बिहार के भोजपुर जिले के बसंतपुर गांव में हुआ था. विलक्षण प्रतिभा के धनी वशिष्ठ नारायण की स्कूल तक की पढाई गांव से हुई थी. वो 1961 में बिहार बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा में टॉप किए थे. उसके बाद पटना साइंस कॉलेज में दाखिला लिया.

हान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह की फाइल फोटो

गलत पढ़ाने पर अध्यापक को टोका
बताया जाता है कि वशिष्ठ नारायण पटना साइंस कॉलेज में पढ़ाई के दौरान गणित के अध्यापक को गलत पढ़ाने की वजह से टोक दिया करते थे. ये बात जब कॉलेज के प्रिंसिपल को पता चली तो उनकी अलग से परीक्षा ली गई. जिसमें उन्होंने सारे अकादमिक रिकार्ड तोड़ दिए थे.

अमेरीका के प्रोफेसर हुए थे प्रभावित
इस दौरान कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जॉन कैली की नजर वशिष्ठ नारायण सिंह पर पड़ी. उनकी प्रतिभा से प्रभावित कैली ने उन्हें अमरीका चलने को प्रेरित किया. 1965 में वो प्रोफेसर कैली के साथ अमरीका चले गए.

वशिष्ठ नारायण सिंह की फाइल फोटो

नासा में दे चुके हैं सेवा
वशिष्ठ नारायण ने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से 1969 में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की और वॉशिंगटन विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर के तौर पर पढ़ाने लगे.
वो नासा में भी सेवा दे चुके हैं. उनके बारे में मशहूर है कि नासा में अपोलो की लांचिंग से पहले जब 31 कंप्यूटर कुछ समय के लिए ठप हो गए तो कंप्यूटर ठीक होने पर उनका और कंप्यूटर्स का कैलकुलेशन एक था.

बिहार विभूति वशिष्ठ नारायण सिंह की फाइल फोटो

फिर लौट आए भारत
1972 में वशिष्ठ नारायण भारत लौट आए और आईआईटी कानपुर में लेक्चरर के रूप में शामिल हुए. इसके साथ ही वो टीआईएफआर मुंबई और आईएसआई कोलकाता में भी पढ़ा चुके हैं.

Last Updated : Nov 14, 2019, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details