बाढ़ : जिला अनुमंडल पत्रकार संघ ने एक अनोखी पहल शुरू की है. अब तक जहां देश में पत्रकारों को सम्मानित किया जाता रहा है. वहीं, अब बाढ़ के पत्रकार संघ ने अनुमंडल के सभी पदाधिकारियों को सम्मानित करने की मुहीम शुरू की है.
बाढ़ अनुमंडल पत्रकार संघ ने शनिवार को बाढ़ अनुमंडल के तमाम पदाधिकारियों को फूल माला, बुके, अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया. नगर के शकुंतला मैरिज हॉल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पत्रकार संघ की इस पहल की चर्चा चारो ओर हो रही है.
पत्रकारों ने अधिकारियों को किया सम्मानित ऐसा शायद ही पहली बार हुआ हो कि किसी पत्रकार संघ ने एक साथ सभी अधिकारियों को सम्मानित किया हो. बाढ़ अनुमंडल पत्रकार संघ ने एसडीएम, एएसपी, अनुमंडल भर के बीडीओ और सभी थानों के थानाध्यक्षों को एक मंच पर लाकर सम्मानित किया है. इस अनोखी पहल से गदगद बाढ़ अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार ने कहा कि 'सम्मान ऐसा कीजिए कि दूसरों को जलन ना हो!'
पत्रकारों ने अधिकारियों को किया सम्मानित बाढ़ में कायम रही शांति व्यवस्था
कोरोना से लेकर विधानसभा चुनाव तक अनुमंडल प्रशासन की सूझबूझ से पूरा अनुमंडल शांति व्यवस्था कायम रही. इसको लेकर पत्रकार संघ ने प्रशासन को सम्मानित करने का फैसला लिया. यह बाढ़ प्रशासन की दूरदर्शिता का ही परिणाम था कि चुनाव के समय 'हॉटस्पॉट' में चिन्हित मोकामा विधानसभा में एक पटाखा भी नहीं फूट पाया. दशहरा, दिवाली और छठ का त्योहार भी धूमधाम से मनाया गया.