पटना: बिहार बंद के दौरान डाकबंगला चौराहे पर मौजूद प्रदर्शनकारियों ने आधा दर्जन से अधिक पत्रकारों की पिटाई कर दी. मारपीट के दौरान घायल 2 पत्रकारों का इलाज पटना के गार्डिनर अस्पताल में किया जा रहा है. दरअसल राजद की तरफ से बुलाए गए बिहार बंद के दौरान पटना के डाकबंगला चौराहे पर पत्रकार कवरेज करने गये थे.
पटना: बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पत्रकारों को पीटा, तोड़े कैमरे - दैनिक जागरण के फोटोग्राफर दिनेश
दैनिक जागरण के फोटोग्राफर दिनेश ने बताया कि वह बिहार बंद के दौरान जब पटना के डाकबंगला चौराहे पर बंद समर्थकों की तस्वीर खींच रहे थे. इसी दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने उन्हें भीड़ में खींच कर उनके साथ मारपीट की.
भीड़ में खींच कर की मारपीट
गार्डिनर अस्पताल में भर्ती दैनिक जागरण के फोटोग्राफर दिनेश ने बताया कि वह डाक बंगला चौराहे पर बंद समर्थकों की तस्वीर खींच रहे थे. इसी दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने उन्हें भीड़ में खींच कर उनके साथ मारपीट की. इसके बाद उनके कैमरे का बैग छीनने की कोशिश करने लगे. इसके बाद वह किसी तरह अपनी जान बचाकर भीड़ के चंगुल से बाहर निकले. इसी दौरान भीड़ और उग्र हो गई और देखते ही देखते कई अन्य पत्रकारों और छायाकारों की जमकर पिटाई कर दी. साथ ही उनके कैमरे भी तोड़ दिए.
मूकदर्शक बनी रही पुलिस
बता दें कि राजद नेताओं की तरफ से बिहार बंद का समर्थन किया जा रहा था. पटना के डाकबंगला चौराहे पर हजारों की संख्या में बंद समर्थक पहुंचे हुए थे. तेजस्वी यादव एक ओर डाक बंगला चौराहे पर बंद समर्थकों को संबोधित कर रहे थे. तो वहीं दूसरी ओर बंद समर्थकों में से कुछ लोग पत्रकारों की पिटाई करने लगे. वहीं, मौके पर मौजूद पुलिस भीड़ में मूकदर्शक बनी नजर आई.