मसौढ़ी: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें विधायक रेखा देवी ने कहा के पत्रकार समाज का आईना होता है जिसे हम सभी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में जानते हैं. इन दिनों पत्रकारों पर हो रहे हमले और प्रेस की स्वतंत्रता छीनी जा रही है, ऐसे में यह लोकतंत्र का दुर्भाग्य है. हम सभी प्रेस के माध्यम से ही देश दुनिया की बातों को जान पाते हैं और इस की भूमिका समाज में बहुत है.
पढ़ें-Bihar Crime : पिता की हत्या के चश्मदीद पत्रकार पर फायरिंग, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
विधायक ने प्रेस क्लब बनाने का दिया आश्वासन:रेखा देवी ने आगे कहा कि ऐसे में मसौढ़ी में प्रेस क्लब की लगातार मांग हो रही है. इनके विचारों को देखते हुए जल्द ही मसौढ़ी अनुमंडल मुख्यालय में प्रेस क्लब बनाया जाएगा. वहीं मसौढ़ी अनुमंडल पदाधिकारी प्रीति कुमारी ने कहा कि पत्रकारों का जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा है. दिन भर काम करते हैं जिससे हम लोग देश दुनिया की खबरों को उनके माध्यम से जानते हैं.
"मैं अपनी पढ़ाई के दौरान अखबारों और टेलीविजन से बहुत कुछ सीखती थी. बीएससी की तैयारी में कई चीजों को मैंने अखबारों के माध्यम से ही सीखा है. इसलिए आज पत्रकारों का सम्मान करते हुए हम सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. पत्रकारों पर हो रहे हैं हमले की हम निंदा करते हैं."-प्रीति कुमारी, एसडीएम मसौढ़ी
21 पत्रकारों को किया गया सम्मानित: मसौढ़ी में मंगलवार को मधुर मिलन मैरिज हॉल में आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह में अनुमंडल के सभी प्रखंडों के इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार शामिल हुए. तकरीबन 21 पत्रकारों को विधायक और एसडीएम ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया और उन्हें सकारात्मक खबर को ज्यादा तरजीह देने की गुजारिश की. इस मौके पर विद्या एजुकेशन ग्रुप के डायरेक्टर राहुल चंद्रा, जदयू के राजनीतिक सलाहकार कुमारी खुशबू रानी, बीजेपी की जिला मंत्री माधुरी गुप्ता और राजद के कई कार्यकर्ता शामिल रहे.