पटना: कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश में चिकित्सकों की कमी को देखते हुए राज्य सरकार ने 1 साल के लिए अनुबंध पर मेडिकल ऑफिसर के कई पदों पर बहाली निकाली जिसमें राजधानी पटना के लिए 68 मेडिकल ऑफिसर पद खाली थे. इन 68 पदों में विभिन्न श्रेणी की महिलाओं के लिए 25 पद आरक्षित हैं.
ये भी पढ़ें-'कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयार रहने की जरूरत, बच्चों के लिए होगी बेहद खतरनाक'
50 अभ्यर्थियों का ज्वॉइनिंग लेटर जारी
बीते 10 मई को जिला स्वास्थ समिति के कार्यालय में जिले के विभिन्न अस्पतालों के लिए 68 मेडिकल ऑफिसर के पद के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया गया था जिसमें 91 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. रविवार को इन अभ्यर्थियों में से 50 अभ्यर्थियों का जिला सिविल सर्जन ने ज्वॉइनिंग लेटर जारी कर दिया और 24 मई को इन्हें ज्वॉइनिंग करना है.
ये भी पढ़ें-पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में लगातार कमी, रविवार को 10 फ्लाइट कैंसिल
मेडिकल व्यवस्था होगी दुरुस्त!
बता दें कि 68 पदों पर मेडिकल ऑफिसर की बहाली के लिए पहले राउंड का ज्वॉइनिंग लेटर सिविल सर्जन कार्यालय की तरफ से जारी हुआ है और दूसरे राउंड का ज्वॉइनिंग लेटर आना अभी बाकी है. मेडिकल ऑफिसर के पद का मानदेय 65 हजार प्रतिमाह है. अब देखना ये है कि इन अभ्यर्थियों में से कितने अभ्यर्थी अपनी ड्यूटी ज्वॉइन करते हैं और इनके ड्यूटी ज्वॉइन होने के बाद प्रदेश की मेडिकल व्यवस्था कितनी दुरुस्त हो पाती है.