पटना:भारतीय सेना में अधिकारी बनने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (Combined Defense Services jobs) को ज्वाइन करने का सुनहरा मौका आया है. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (jobs in union public service commission) की ओर से कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज परीक्षा के माध्यम से कुल 341 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली गई है और आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू है. आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी यूपीएससी रिक्रूटमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं और आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-बोले तेजस्वी- 'BJP को गिनती नहीं आती.. इसीलिए रोजगार पर अनाप शनाप बयान देती है'
सीडीएस परीक्षा के लिए आवेदन शुरु: :यूपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सीडीएस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 21 दिसंबर से शुरू है और आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास आखिरी तिथि 10 जनवरी 2023 है. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के फार्म में अगर कुछ करेक्शन करवाने की जरुरत है तो उन्हें एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए 18 जनवरी 2023 से 24 जनवरी 2023 तक का समय दिया जाएगा.