बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'झारखंड चुनाव के एक्जिट पोल से गदगद हैं लालू यादव' - patna

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव से जेएमएम नेता महुआ माजी रिम्स मिलने पहुंची. मुलाकात के बाद महुआ माजी ने कहा कि लालू यादव जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं और झारखंड में हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बनेंगे.

ranchi
लालू यादव

By

Published : Dec 22, 2019, 8:42 AM IST

Updated : Dec 22, 2019, 9:34 AM IST

रांची:चारा घोटाला मामले में रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती सजायाफ्ता आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से शनिवार को मुलाकात का दिन होता है. जेल प्रशासन की तरफ से केवल 3 लोगों से मिलने की अनुमति मिलती है. इसी के मद्देनजर इस शनिवार लालू यादव से राज्य की पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष और जेएमएम की रांची से प्रत्याशी महुआ माजी मिलने पहुंची.

'RJD ने गठबंधन धर्म निभाया'
लालू यादव से मुलाकात करने के बाद महुआ माजी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि चुनाव खत्म हो चुका है और राजद ने जिस तरह से गठबंधन का साथ निभाया है इसका धन्यवाद लालू यादव को देने पहुंची हूं. साथ ही उन्होंने एग्जिट पोल के नतीजे पर कहा कि सभी एग्जिट पोल अलग-अलग परिणाम दिखा रहे हैं, लेकिन अंतिम परिणाम 23 दिसंबर के बाद ही पता चलेगा. इतना तय है कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.

महुआ माजी

ये भी देखें-झारखंड विस चुनाव : अंतिम चरण में 16 सीटों के लिए 70.87प्रतिशत मतदान मतदान

कोर्ट के फैसले का सम्मान- माजी
जेएमएम नेता ने कहा कि लालू यादव भी गठबंधन की सरकार बनने को लेकर आश्वस्त हैं. बूटी मोड़ में हुई बीटेक की छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले पर आरोपी को फांसी की सजा सुनाए जाने पर महुआ माजी ने कहा कि न्यायालय के फैसले पर कुछ नहीं कहा जा सकता. लेकिन जिस तरह का निर्णय लिया गया है. इससे वैसे लोगों के मन में एक डर पैदा होगा जो लोग महिलाओं के प्रति हिंसा करने की सोचते हैं.

लालू यादव से मिलकर बाहर निकलती महुआ माजी

ये भी देखें-झारखंड विधानसभा के लिए मतदान संपन्न, पिछली बार से मतदान में एक प्रतिशत की गिरावट

'BJP विज्ञापन की सरकार'
महुआ माजी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि पिछले 5 साल की सरकार विज्ञापन की सरकार थी. इस सरकार की कथनी और करनी में अंतर था, लेकिन 23 दिसंबर के बाद झारखंड में गठबंधन की सरकार बनने के बाद महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाएंगे. वहीं, झारखंड के राजद प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह और उपाध्यक्ष श्यामदास सिंह ने लालू यादव से मुलाकात की. अभय सिंह और श्यामदास सिंह से मुलाकात कर लालू यादव ने राजद के 7 सीटों पर प्रत्याशियों की जीत को लेकर चर्चा की.

श्यामदास सिंह, प्रदेश आरजेडी उपाध्यक्ष

6 सीटों पर जीत का दावा
वहीं, उन्होंने राजद के दोनों वरिष्ठ पदाधिकारियों से जानकारी ली कि इस बार राष्ट्रीय जनता दल झारखंड की राजनीति में कितनी अहम भूमिका निभा पाएगा. 7 सीटों में से कितनी सीटों पर जीत मिलेगी. प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह और उपाध्यक्ष श्यामदास सिंह ने बताया कि लालू यादव को बताया गया है कि राजद सात सीटों में से छह सीट जीत रही है, जिसकी जानकारी पाकर लालू यादव ने खुशी जाहिर की है. साथ ही साथ झारखंड में पार्टी को ज्यादा से ज्यादा सीटों पर विजय दिलाने के लिए दिशा निर्देश भी लालू ने दिए हैं.

Last Updated : Dec 22, 2019, 9:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details