पटना:बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग (Demand for Special Status for Bihar) एक बार फिर सूबे की सियासत का केंद्र बन गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत जेडीयू के तमाम नेता जहां इसे जोर-शोर से उठा रहे हैं, वहीं बीजेपी इसे जायज नहीं मानती है. श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा (Labor Resources Minister Jivesh Mishra) ने कहा कि यह संभव नहीं है.
ये भी पढ़ें: नीति आयोग की रिपोर्ट पर CM नीतीश ने फिर उठाई 'विशेष दर्जे' की मांग, कह दी बड़ी बात
बीजेपी नेता और बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग जायज नहीं है. उन्होंने कहा कि स्पेशल स्टेटस बिहार जैसे राज्यों को फिलहाल नहीं मिल सकता है. जो स्पेशल स्टेटस का पैमाना है, उसमें बिहार फिट नहीं बैठता है. कांग्रेस पार्टी के सरकार ने पहले ही बिहार के दावे को खारिज कर दिया है.
मंत्री ने कहा कि कुछ लोग राजनीतिक रोटी सेकने के लिए स्पेशल स्टेटस पर बयान दे रहे हैं, जबकि उन्हें भी मालूम है कि बिहार जैसे राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा वर्तमान परिस्थितियों में नहीं मिल सकता है.