पटना:श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा (Labor Resources Minister Jivesh Mishra) ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव(Leader of Opposition Tejashwi Yadav) पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जब 2004-05 में केंद्र और राज्य में यूपीए की सरकार थी, तब क्यों नहीं बिहार को स्पेशल स्टेटस दिया गया. उस वक्त तो आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ही ड्राइविंग सीट पर बैठे हुए थे. वहीं, एनडीए की सरकार आते ही राग अलापना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी का नीतीश पर 'SPECIAL' हमला- 'पहले खुद किया मना.. अब भ्रम फैलाने का काम कर रहे CM'
जीवेश मिश्रा ने कहा कि इसके पहले भी हमने नेता प्रतिपक्ष को लेकर कहा था कि वो स्वस्थ रहे मस्त रहें. उनको भूलने की आदत है, हमने उन्हें 'दिव्यांग पॉलिटिशियन' कहा था लेकिन मेरे बयान के बाद पूरा बखेड़ा खड़ा कर दिया गया था. उन्होंने तेजस्वी यादव को याद दिलाते हुए कहा कि 2004 से 2005 के बीच केंद्र में यूपीए की सरकार थी और बिहार में भी यूपीए की सरकार थी लेकिन तेजस्वी को भूलने की आदत है. जब यूपीए की सरकार थी तो लालू यादव ड्राइविंग सीट पर बैठे हुए थे. अगर उस समय चाहा होता तो विशेष राज्य का दर्जा 2004-05 में ही मिल गया होता.