बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज हत्याकांड पर बोले ADG- जांच में जुटी है पुलिस, जल्द होगी गिरफ्तारी - patna latest news

गोपालगंज हत्याकांड की जांच जारी है. पुलिस विभाग की ओर से जांच के लिए एक दल बनाया गया है. जो छापेमारी करेगी. जितेंद्र कुमार ने कहा कि इस घटना के बाद इंजीनियर के घर पर छापेमारी की गई तो नकद राशि, बैंक अकाउंट और कई संपत्ति का भी पता चला है.

एडीजी मुख्यालय के जितेंद्र कुमार

By

Published : Sep 1, 2019, 6:05 PM IST

पटना: राजधानी में एडीजी मुख्यालय के जितेंद्र कुमार ने गोपालगंज हत्याकांड के बारे में चल रही कार्रवाई के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग इस मामले का खुलासा करने में जुटी हुई है. गोपालगंज मामले के लिए एक अलग से ऐसी टीम बनाई गई हो. जांच के साथ-साथ वो छापेमारी भी करेगी. उन्होंने कहा कि अभी तक इसमें कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

गोपालगंज हत्याकांड मामला

दरअसल, गोपालगंज में 30 अगस्त को पुलिस को ठेकेदार की संदिग्ध हालत में जली हुई बॉडी चीफ इंजीनियर के आवास पर मिली थी. इसके बाद आरजेडी ने भी अपनी एक टीम भेजकर मामले की जांच करवाई थी. लेकिन कुछ भी जानकारी नहीं मिली.

गोपालगंज हत्याकांड पर एडीजी का बयान.

पुलिस टीम ने की इंजीनियर के घर छापेमारी

इस मामले में एडीजी मुख्यालय के जितेंद्र कुमार ने बताया कि अभी गोपालगंज हत्याकांड की जांच जारी है. पुलिस अपने पूरे प्रयास से जुटी हुई है. पुलिस विभाग की ओर से एक दल बनाया गया है, जो छापेमारी करेगी. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद इंजीनियर के घर पर छापेमारी की गई तो नकद राशि, बैंक अकाउंट और कई संपत्ति का भी पता चला है. इस मामले को लेकर पुलिस आर्थिक अपराध इकाई की जांच में जुट गई है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि गोपालगंज के एसपी के नेतृत्व में टीम तैयार की गई है. इसमें अनुसंधान के आधार पर आरोपियों पर दवाब बनाया जा रहा है.

विपक्ष ने बनाया सरकार पर दवाब

बता दें कि गोपालगंज की घटना को लेकर विपक्ष लगातार सरकार से जवाब मांग रही है. अभी तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नही हो सकी है. पुलिस मुख्यालय का दावा है कि कार्रवाई हो रही है और कोर्ट से आदेश लेकर जल्द ही कुर्की जब्ती की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details