पटना:राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में बड़ा फेरबदल हुआ है. एक तरफ जहां सांसद प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले को एनसीपी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वहीं पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड को बिहार प्रदेश एनसीपी का प्रभारी नियुक्त किया गया है. बिहार एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष राणा रणवीर सिंह ने कहा इसका फायदा आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में मिलेगा.
ये भी पढ़ें : बढ़ती महंगाई के खिलाफ पटना में NCP ने किया प्रदर्शन, कहा- BJP नेताओं को दिखाएंगे काले झंडे
एनसीपी मजबूत पार्टी बनकर उभरेगी: बिहार एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष राणा रणवीर सिंह ने कहा कि शरद पवार के द्वारा लिए गए इस निर्णय से यह संदेश जाता है कि पार्टी देशभर में अपनी जड़ें मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं विधायक जितेन्द्र आह्वाड को बिहार का प्रभारी बनाने के लिए भी शरद पवार को धन्यवाद देते हुए कहा है कि जितेन्द्र आह्वाड को बिहार का प्रभारी बनाने से बिहार एनसीपी भविष्य में एक मजबूत पार्टी बनकर उभरेगी.