पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने आरजेडी पर बड़ा हमला (Jitanram Manjhi Targeted RJD) बोला है. बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर आरजेडी के द्वारा जारी प्रत्याशियों की लिस्ट को लेकर मांझी ने तंज (Jitanram Manjhi Statement on RJD MLC candidates List) कसा है. प्रत्याशियों में दलितों और महिलाओं की भागीदारी पर सवाल उठाते हुए उन्होंने पार्टी के सिद्धांतों पर सवाल खड़ा कर दिया है.
इसे भी पढ़ें-बिहार विधान परिषद चुनाव: RJD ने 21 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान
राजद के द्वारा रविवार को विधान परिषद के 21 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा के तुरंत बात मांझी ने एक ट्वीट किया. ट्वीट में उन्होंने लिखा 'ना कोई महिला,ना कोई दलित सिर्फ एक मुसलमान. वोट चाहिए सबका,विकास सिर्फ मालदारों का? गजब…गरीबो की पार्टी…गजब…'
बता दें कि विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) के लिए रविवार को आरजेडी ने 21 उम्मीदवारों के नाम (RJD Announces Names of 21 Candidates) का ऐलान किया. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने 24 में से 21 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की. बाकी एक सीट पर सीपीआई के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.
इसे भी पढ़ें- लालू के चुनाव लड़ने की इच्छा पर JDU का तंज- 'डुअल बिजनेस कैसे चलेगा, संसद जाने की कसक तो रही होगी'
आरजेडी की सूची के अनुसार पटना से कार्तिकेय कुमार, भोजपुर-बक्सर से अनिल सम्राट, गया से रिंकू यादव, नालंदा से बीरण यादव, रोहतास से कृष्णा सिंह, औरंगाबाद से अनुज सिंह, छपरा से सुधांशु रंजन पांडे, सिवान से विनोद जायसवाल, दरभंगा से उदय शंकर यादव, पूर्वी चंपारण से बबलू देव और पश्चिमी चंपारण से सौरव कुमार कैंडिडेट बनाए गए हैं.