बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जातीय जनगणना: CM नीतीश की अगुवाई में PM मोदी से मिलने वाले शिष्टमंडल में जीतनराम मांझी भी होंगे शामिल

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने एक बार फिर जातीय जनगणना (Cast Census) की मांग की है. प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि 23 अगस्त को जब सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में शिष्टमंडल पीएम मोदी से मिलेगा तो उसमें हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) भी शामिल होंगे.

जीतनराम मांझी
जीतनराम मांझी

By

Published : Aug 19, 2021, 3:11 PM IST

पटना:जातीय जनगणना(Cast Census) के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल की 23 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ होने वाली बैठक में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) भी शामिल होगा. प्रवक्ता दानिश रिजवान (Danish Rizwan) ने इसकी जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें: Caste Census: 23 अगस्त को PM मोदी से मिलेंगे CM नीतीश कुमार, तेजस्वी भी होंगे साथ

हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि हमारी पार्टी जेडीयू (JDU) के साथ है. यही कारण है कि जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो शिष्टमंडल प्रधानमंत्री से 23 अगस्त को मिलने वाला है, उसमें हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) भी शामिल होंगे.

दानिश रिजवान का बयान

हम प्रवक्ता ने कहा कि हमारी पार्टी शुरू से ही जातीय जनगणना की मांग करती आ रही है. हम चाहते हैं कि देश मे जातीय जनगणना हो, जिससे समाज के तमाम वर्गों के लोगों की आर्थिक स्थिति और उनकी संख्या के बारे में जानकारी मिलेगी. उन्होंने कहा कि ये बेहद जरूरी भी है.

दानिश रिजवान ने कहा कि समाज के वैसे वर्ग के लोग जो आज भी आर्थिक रूप से पिछड़े है, उन्हें चिह्नित कर उन तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने में भी ये सहायता करेगी.

इसके साथ ही उन्होंने फिर दोहराया कि जब जानवरों की गिनती हो सकती है तो जातीय आधार पर लोगों की गिनती होने में क्या बुराई है. लिहाजा हम चाहते हैं कि जातीय जनगणना कराई जाए, और रिपोर्ट भी प्रकाशित हो.

आपको बताएं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को 23 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात का समय मिल चुका है. इसके लिए सीएम ने ट्वीट कर पीएम को धन्यवाद दिया है. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को पीएम से मिलने का समय मिला है.

ये भी पढ़ें: मंत्री संतोष मांझी ने नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात

ये भी पढ़ें-... तो तेजस्वी के रणनीतिकार है 'प्रवासी सलाहकार', तेज प्रताप ने बोला सीधा हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details